सुलतानपुरः जनपद सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे अखंडनगर थाना क्षेत्र में रविवार को एक तेज रफ्तार कार खड़े डंपर में जा टकरायी। हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। सूचना पर जिलाधिकारी जसजीत कौर और एसपी सोमेन वर्मा मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार के सासाराम के रहने वाले सलीम के साढ़े तीन साल के पुत्र एहसान की तबीयत बिगड़ने पर उसे दिल्ली के एक अस्पताल में लेकर पहुंचे थे। डॉक्टरों से जवाब मिलने पर परिजन उसे लेकर कार से वापस घर लौट रहे थे। रविवार को सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास कंस्ट्रक्शन में लगा एक डंपर यहां पर खड़ा था। तभी तेज रफ्तार कार उस खड़े डंपर में जा टकराई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी।
ये भी पढ़ें..Nepal: उप राष्ट्रपति पद पर बरकरार रहेगी रामसहाय प्रसाद यादव की…
हादसे में गुड्डू की पत्नी साइना खातून (37), पुत्र साहिल खान (19), चालक शाहरुख (25), जमाल की पत्नी जमीला और सलीम की पत्नी रुखसार (31) की मौत हो गई है। उधर, एहसान (साढ़े तीन साल) की रास्ते में ही मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुुलिस ने शवों को कार से बाहर निकलवाया। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि रविवार दोपहर पौने बारह बजे के आसपास हादसा हुआ है। इसमें कार में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)