Friday, January 3, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Raipur-Bilaspur हाईवे पर दर्दनाक हादसा, 2 बच्चों की मौत, 13 घायल

Raipur-Bilaspur हाईवे पर दर्दनाक हादसा, 2 बच्चों की मौत, 13 घायल

Raipur News : रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर राजधानी रायपुर से लगे धरसीवां सिलतरा थाना अंतर्गत इलाके में बीती देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि वहीं 13 अन्य लोग घायल हो गए हैं।

पुलिस ने दी मामले की जानकारी       

सिलतरा पुलिस ने जानकारी दी है कि, घटना सांकरा से सिमगा सिक्स लाइन पर सिलतरा ओवरब्रिज के ऊपर हुई। धमतरी का साहू परिवार अमरकंटक की यात्रा कर कार से वापस धमतरी की ओर आ रहा था। गाड़ी में कुछ खराबी आने से साहू परिवार सिक्स लाइन किनारे गाड़ी खड़ी कर सुधार रहा था। सभी यात्री सड़क किनारे बैठे हुए थे, तभी श्री सीमेंट से सीमेंट लेकर आ रहे ट्रक क्रमांक CG 08 AB 8811 अनियत्रित हो गया और चालक महेंद्र कुमार ने सड़क किनारे बैठे तीर्थ यात्रियों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी।

दो बच्चों की मौके पर मौत

जिससे दो बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं 13 लोग घायल हो गए। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और ट्रक को जब्त कर लिया गया है। इस घटना में मोनिका साहू पिता धर्मेंद्र साहू उम्र 14 वर्ष एवं आराध्य साहू उम्र 12 वर्ष निवासी धमतरी की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: Jaunpur News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने होटल के कमरे में लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

Raipur News : 13 तीर्थ यात्री गंभीर रुप से घायल  

वहीं प्रार्थना साहू, निशा साहू, निर्मला साहू, धर्मेंद्र साहू, ललित साहू, माही साहू, ओम प्रकाश, गीतांजलि, दीक्षा, रितेश, प्रेरणा एवं चालक नरोत्तम कुल 13 तीर्थ यात्री घायल हो गए। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर के मेकहारा और निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें