Home देश Himachal Pradesh: चिरगांव में दर्दनाक हादसा, नदी में गिरी कार, तीन की...

Himachal Pradesh: चिरगांव में दर्दनाक हादसा, नदी में गिरी कार, तीन की मौत

accident-in-himachal-pradesh

शिमला: शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल के चिरगांव थाना क्षेत्र में एक कार दुर्घटना में तीन छात्रों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। घटना सोमवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे की है जब युवक चिरगांव से रामपुर की ओर जा रहे थे। तीनों मृतक रामपुर के रहने वाले थे और इनकी उम्र 18 से 20 साल है।

पुलिस के मुताबिक चिरगांव के पास जांगला में आल्टो कार (HP06A-5332) अनियंत्रित होकर पब्बर नदी में जा गिरी। कार में रामपुर के पांच दोस्त सवार थे। आधी रात को आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई और दो घायल हो गए।

ये भी पढ़ें..हिमाचल विश्वविद्यालय में नैक के दौरे को लेकर कुलपति ने की बैठक, तैयारियों पर चर्चा

ITI से कर रहे थे पढ़ाई –

उनकी पहचान श्रेय नेगी (18) पुत्र लेख राज निवासी तकलेच, शिवांग (18) पुत्र रूप लाल निवासी मझरली और जतीर (20) पुत्र मणि लाल निवासी तकलेच के रूप में हुई है। घायलों में करुण चौहान (20) पुत्र तारा चंद निवासी करतोत व रमन (22) पुत्र राज पाल निवासी तकलेच शामिल हैं। तीनों मृतक और दोनों घायल छात्र बताए जा रहे हैं। इनमें से ज्यादातर आईटीआई कोर्स कर रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही चिरगांव पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।

शादी समारोह से लौट रहे थे सभी –

रोहड़ू के डीएसपी रविंद्र नेगी ने मंगलवार को बताया कि हादसे का शिकार हुए युवक एक शादी समारोह से लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। घायलों को इलाज के लिए रोहड़ू सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version