लखनऊः राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (आईजीपी) में शुक्रवार को तीसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। इसके अलावा यातायात व्यवस्था में भी बदलाव रहेगा। गुरुवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीपी यातायात सुभाष चंद्र ने बताया कि शुक्रवार सुबह छह बजे से छोटे और बड़े वाहनों के लिए डायवर्जन व्यवस्था लागू होगी। बड़े वाहन शहर के अंदर प्रवेश नहीं कर पायेंगे। उन्हें शहर की सीमा से ही वैकल्पिक मार्ग पर मोड़ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि छोटे वाहनों की डायवर्जन व्यवस्था के मुताबिक, डिगडिगा चौराहे से वाहन नया ओवरब्रिज पर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन पिकअप तिराहे से पॉलीटेक्निक के रास्ते जाएंगे। पिकअप ओवरब्रिज के ऊपर से इंदिरागांधी प्रतिष्ठान की ओर नहीं जाएंगे। यह पॉलीटेक्निक चौराहे के रास्ते जाएंगे।
कठौता झील चौराहे से वाहन विजयीपुर अंडर पास, आईजीपी की ओर नहीं जाएंगे। यह वाहन चिनहट तिराहा, हनीमैन चौराहा और हुसड़िया के रास्ते जाएंगे। समिट बिल्डिंग तिराहे से वाहन विजयीपुर अंडर पास की ओर नहीं जाएंगे। यह यातायात पुलिस एंक्लेव तिराहे के रास्ते जाएंगे। बैंक आफ इंडिया तिराहे से वाहन आईजीपी की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन यातायात पुलिस एंक्लेव अथवा गोमतीनगर स्टेशन के रास्ते जाएंगे। सिनेपोलिस अंडर पास, सीआईआई कार्यालय तिराहा से विजयीपुर अंडर के मध्य सर्विस लेन पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। यह वाहन एंक्लेव तिराहे से जाएंगे। न्यू हाईकोर्ट मोड़ से आईजीपी चौराहे की मध्य वाहन नहीं जा सकेंगे। यह वाहन सुषमा हास्पिटल, पॉलीटेक्निक चौराहा अथवा कमता के रास्ते जाएंगे। कमता शहीदपथ तिराहे से विराज टावर, विजयीपुर अंडर पास सर्विस रोड पर वाहन नहीं जाएंगे। यह वाहन पॉलीटेक्निक चौराहा, कठौता झील के रास्ते जाएंगे। पॉलीटेक्निक चौराहे से लोहिया पथ के रास्ते हजरतगंज को जाने वाले वाहन समिट के दौरान भूतनाथ, बादशाहनगर से निशातगंज के रास्ते जाएंगे। इसी प्रकार समतामूलक चौराहे से पेपर मिल कॉलोनी, गोमती बैराज पुल एवं 1090 चौराहे से बालू अड्डा तिराहा, बटलर रोड के रास्ते वाहन जाएंगे। अमौसी एयरपोर्ट जाने वाले वाहन वीआईपी तिराहे से नहीं जा सकेंगे। यह वाहन कामर्शियल मोड़ अमौसी एयरपोर्ट के रास्ते जाएंगे।
ये भी पढ़ें..मौसम का सितम अभी नहीं होगा कम, बारिश होने की भी…
भारी वाहनों की डायवर्जन व्यवस्था
उन्होंने बताया कि सुबह छह बजे भारी वाहनों की डायवर्जन व्यवस्था रहेगी। इसके तहत कानपुर की ओर से आने वाले वाहन जुनाबगंज मोड़ से अमौसी एयरपोर्ट की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन मोहनलालगंज, कटी बगिया से मोहान रोड के रास्ते जाएंगे। बुद्धेश्वर चौराहे की ओर से आने वाले वाहन बाराबिरवा की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन मोहान रोड के रास्ते जाएंगे। रायबरेली रोड की ओर से आने वाले वाहन मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से पीजीआइ की ओर नहीं जा सकेंगे। वाहन मोहनलालगंज के रास्ते जाएंगे। सुलतानपुर रोड से आने वाले वाहन गोसाईगंज से अहिमामऊ पुल की ओर नहीं जाएंगे। वाहन मोहनलालगंज, जुनाबगंज के रास्ते जाएंगे। कमता शहीदपथ तिराहा अयोध्या रोड से वाहन शहीदपथ की ओर नहीं जा सकेंगे। वाहन बाराबंकी राम सनेही घाट से हैदरगढ़ गोसाईगंज के रास्ते जाएंगे। अयोध्या, बाराबंकी से आने वाले वाहन कमता शहीदपथ से नहीं जा सकेंगे। 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी तिराहे से कुर्सी रोड, देवां तिराहे से इटौंजा के रास्ते वाहन जाएंगे। सीतापुर रोड से आने वाले वाहन मड़ियांव से शहर के अंदर और रिंग रोड की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन इटौंजा से कुर्सी रोड बाराबंकी के रास्ते जाएंगे। सीतापुर, हरदोई रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन आइआइएम भिठौली तिराहे से शहर के अंदर और रिंग रोड को नहीं जा सकेंगे। वाहन मोहान रोड, इटौंजा से कुर्सी रोड के रास्ते जाएंगे। हरदोई रोड से आने वाले वाहन दुबग्गा पेट्रोल पंप तिराहे से शहर की ओर नहीं जा सकेंगे। बुद्धेश्वर, मोहान रोड, कटी बगिया, आईआईएम से भिठौली तिराहे के रास्ते वाहन जा सकेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…