देवघर: देवघर जिला परिषद की सबसे हाई प्रोफाइल सीट का चुनावी परिणाम गुरुवार को घोषित हुआ। इसमें फारुख अंसारी (Farukh Ansari) ने संजय यादव को 2457 मतों से हराया है।
ये भी पढ़ें..नए शैक्षणिक सत्र में जरूरी होगी बच्चों और शिक्षकों की पूर्ण…
चुनाव परिणाम के अनुसार, विजयी प्रत्याशी मोहम्मद फारुख अंसारी (Farukh Ansari) को 7500 वोट, दूसरे नंबर पर रहे संजय यादव को 5043 मत और शबाना खातून को 4497 वोट प्राप्त हुए। जिला परिषद की इस सीट पर हफीजुल अंसारी, निशिकांत दुबे और फुरकान अंसारी की वजह से चुनाव बेहद रोमांचक हो गया था। जिला परिषद की इस सीट पर जीत के बाद मंत्री समर्थकों में बेहद उत्साह है।
उल्लेखनीय है कि देवघर जिला परिषद के भाग संख्या 14 को इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का सबसे हॉट चुनाव माना जा रहा था। जिला परिषद के इस भाग के लिए मंत्री हफीजुल के समर्थक कहे जाने वाले फारुख अंसारी (Farukh Ansari), गोड्डा लोकसभा के सांसद निशिकांत दुबे के समर्थक संजय यादव और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की बेटी शबाना खातून के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था। मधुपुर कॉलेज में हुए परिणामों की गिनती के बाद फारुख अंसारी को गुरुवार के दिन विजयी घोषित किया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)