Tuesday, November 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशप्रथम स्नान पर्व पर यातायात प्रतिबंधित, मेला क्षेत्र जाने को इन रूट...

प्रथम स्नान पर्व पर यातायात प्रतिबंधित, मेला क्षेत्र जाने को इन रूट का करें पालन

प्रयागराजः पौष पूर्णिमा पर्व के दृष्टिगत मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन एवं सुरक्षा कारणों से मेला क्षेत्र में आने वाले समस्त वाहनों के लिए यातायात डायवर्जन-पार्किंग की व्यवस्था की गई है। गुरुवार की रात 8 बजे से 7 जनवरी को 12 बजे तक संगम क्षेत्र में प्रशासनिक-चिकित्सीय वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनों का संचरण प्रतिबंधित रहेगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, माघ मेला प्रयागराज ने कहा है कि माघ मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़ा कर सकेंगे। मिर्जापुर-रीवा की ओर से आने वाले समस्त दोपहिया व चारपहिया वाहनों को लेप्रोसी चौराहे के बगल नवप्रयागम में पार्क कराया जाएगा। जौनपुर-वाराणसी की ओर से आने वाले वाहनों को कटका तिराहे से डायवर्जन कर चीनी मिल पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। कानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को सीएमपी डिग्री कालेज, केपी इण्टर कालेज व बक्शी बाँध कछार में पार्क कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें..जैन समाज ने किया मौन प्रदर्शन, सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र…

मेला क्षेत्र में पैदल आगमन करने वाले स्नानार्थियों व श्रद्धालुओं के लिए संगम आने का पैदल मार्ग-संगम आने वाले श्रद्धालुओं को जीटी जवाहर से प्रवेश कर काली सड़क आकर काली रैम्प से होते हुए संगम अपर मार्ग से संगम तक जा सकेंगे। संगम से वापसी का पैदल मार्ग-संगम क्षेत्र से अक्षयवट मार्ग से होते हुए इण्टरलाकिंग मार्ग से जगदीश रैम्प मार्ग एवं त्रिवेणी मार्ग चौराहे से वापस परेड क्षेत्र स्थित पार्किंग स्थल पहुंच सकेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें