यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को किया जागरूक, बांटे हेलमेट

0
6

बुलंदशहरः Traffic police द्वारा लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ऐसे में उद्योग व्यापार मंडल ने भी सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया। इस जागरूकता शिविर में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया, निःशुल्क हेलमेट वितरण का कार्य भी किया गया। शिविर का उद्घाटन एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने किया। उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। शिविर में यातायात रामकरण व प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा ने उनका स्वागत किया। उपनिरीक्षक ओमपाल व अन्य यातायात पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

भविष्य में होते रहेंगे ऐसे कार्यक्रम

एसपी सिटी ने खुद लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने उद्योग व्यापार मंडल की ओर से उन दोपहिया वाहन चालकों को नि:शुल्क हेलमेट बांटे, जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना था। सीओ ट्रैफिक रामकरन ने बताया कि यह सुंदर कार्यक्रम उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित किया गया। साथ ही कहा कि भविष्य में भी व्यापार संघों को इस प्रकार के और कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए ताकि जनता यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहे।

उन्होंने मुख्य रूप से ट्रैक्टर ट्रॉलियों के पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाने की बात कही, फिर उन्होंने खुद कई ट्रैक्टर ट्रॉलियों को रोककर उन पर रिफ्लेक्टर टेप लगाया। कार्यक्रम संयोजक अजय अग्रवाल ने सभी पुलिस अधिकारियों को धन्यवाद दिया और यह भी कहा कि उद्योग व्यापार मंडल की ओर से ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी जारी रहेंगे।

यह भी पढ़ेंः-यातायात प्रभारी की अनोखी पहल, एक हाथ से खिलाए लड्डू तो दूसरे से काटे चालान

उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, महासचिव राजीव गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक अजय अग्रवाल अभय कंसल, पीतांबर शर्मा, जिला अध्यक्ष विशाल अरोड़ा, हितेश बंसल, डीके अग्रवाल, आशीष गर्ग, दुष्यंत मांगलिक अमित सिंगल, करणवीर सिंह, सिरोही नगर अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल कार्यक्रम में उमेश चंद्रा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- जावेद खान, बुलंदशहर

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)