कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिला कानपुर में खेले जा रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ग्रीन पार्क में चल रही सीरीज के चलते यहां के यातायात में बड़े बदलाव किए गए हैं। बता दे कि पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार, ग्रीन पार्क के आसपास ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए नो व्हीकल जोन बनाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों और कर्मियों इसके बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मी साफ सुथरी वर्दी (टर्न आउट) में ड्यूटी पर पहुंचे और पूरी सतर्कता बरतें। वहीं, संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि 10 से 15 सितंबर तक 06 दिन मैच के दौरान डीएवी तिराहे से मर्चेंट्स चैंबर तक नो व्हीकल जोन रहेगा। इस दौरान यहां से कोई वाहन नहीं गुजरेगा।
संयुक्त पुलिस आयुक्त ने आगे कहा कि सुरक्षा के लिए स्टेडियम के बाहरी हिस्से में सभी ओर लगभगे 18 पीटीजेड कैमरे लगाए गए हैं। निगरानी के लिए स्टेडियम में ही कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। मैच की सुरक्षा व्यवस्था में करीब 2,669 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं स्टेडियम के बाहर भी फोर्स तैनात की जाएगी। जिससे सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक न होने पाए।
यह रहेगा डायवर्जन का समय
10 सितंबर 2022 : शाम छह बजे से मैच समाप्त होने तक लागू रहेगा।
11 सितंबर : दोपहर दो बजे से मैच समाप्त होने तक लागू रहेगा।
12, 13, 14 व 15 सितंबर: शाम छह बजे से मैच समाप्त होने तक लागू रहेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)