बिना हेलमेट चालकों को ट्रैफिक इंचार्ज ने दिलाई शपथ, पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ

0
112

जालौन: सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए जनपद जालौन में यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट वाले बाइक चालकों को रोका गया और यातायात नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलाई गई।

अपराधों पर लगाम लगाने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ लगातार आला अधिकारियों को दिशा-निर्देश दें रहे हैं। साथी ही, कई व्यवस्थाओं को दुरुस्त व कड़ाई से नियमों का पालन करने को भी कह रहे हैं। इसी क्रम में जनपद जालौन में पुलिस अधीक्षक रवि कुमार व अपर अधीक्षक असीम चौधरी के दिशा निर्देश अनुसार ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए ट्रैफिक इंचार्च संजय मिश्रा के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें-नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पदार्फाश, 95 किलो…

इस अभियान के तहत लोगों को यातायात नियमों के पालन करने और उससे जुड़े चीजों के बारे में बताया गया। अभियान के दौरान जनपद जालौन के मुख्यालय उरई के जिला परिषद स्थित चौराहे पर बिना हेलमट वाले बाइक चालकों को रोका गया और उन्हें इससे जुड़े नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई गई।

शपथ में कहा गया कि आप सुरक्षित रहेंगे तो आपके घर वालों के चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहेगी और हेलमेट पहनेंगे तो आप सुरक्षित रहेंगे। ट्रैफिक इंचार्च ने अभियान के दौरान सभी को शपथ दिलाई। इसके बाद उन्होंने पुन: यातायात नियमों के पालन करने की अपील की।

रिपोर्ट- मंयक राजपूत जालौन

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)