Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशKanpur Panki Bridge: पनकी रेलवे पुल की मरम्मत चलते 19 अक्टूबर से...

Kanpur Panki Bridge: पनकी रेलवे पुल की मरम्मत चलते 19 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक आवागमन बंद रहेगा 

Kanpur Panki Bridge : कल्याणपुर पनकी रेल उपरिगामी पुल मरम्मत कार्य कराने के लिए वाहनों के आवागमन में परिवर्तन किया गया है। एक्सपेशन ज्वाइंट पर दरक होने की वजह से आज से कंक्रीट ठीक करने और बीसी से मिलाने का कार्य शुरू किया जाएगा। बता दें, इस बात की जानकारी पुलिस उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार ने दी।

कल्याणपुर पनकी, रेलवे पुल की मरम्मत का कार्य शुरू

जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त ने बताया कि, चार अक्टूबर को मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग कानपुर मुख्य परियोजना प्रबंधन कानपुर और परियोजना प्रबंधक सेतु निर्माण इकाई ने पनकी रेल उपरिगामी सेतु पनकी एवं पनकी धाम मंदिर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक्सपेंशन ज्वाइंट पर दबक होने कारण आवागमन में समस्या उत्पन्न हो रही है। पनकी धाम मंदिर के एक्सप्रेंशन ज्वाइंट की कंक्रीट ठीक करने के लिए आज से कार्य शुरू किया जाएगा।

19 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक आवागमन बंद 

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, रेल उपरिगामी सेतु से यातायात आवागमन 19 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक बंद रहेगा। वाहनों के आवागमन में परिवर्तन किया गया है। कल्याणपुर से शताब्दी द्वार होते हुए भाटिया, भौंती के तरफ जाने वाले वाहन पनकी पुल के ऊपर से नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन पनकी रेलवे पुल के नीचे से या गंगागंज क्रॉसिंग होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Karmayogi Saptah: पीएम मोदी आज करेंगे ‘कर्मयोगी सप्ताह’ का आगाज

पनकी रेलवे पुल केरास्तों में किए गये ये बदलाव  

बता दें, भाटिया से आने वाला ट्रैफिक जो कल्याणपुर, रतनपुर जाना चाहता हैं, ऐसे वाहन पनकी रेलवे पुल से नहीं जा सकेंगे। अब ऐसे वाहन अर्मापुर नहर से बाये मुड़ कर आवास विकास नगर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। इसी तरह भारी वाहन भाटिया से पनकी रेलवे पुल की तरफ व आवास विकास नहर से पनकी पुल के तरफ नहीं जा सकेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें