Wednesday, December 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशधनतेरस मंगलवार को: व्यापारियों ने की उम्मीद, होगी करोड़ों की खरीदारी

धनतेरस मंगलवार को: व्यापारियों ने की उम्मीद, होगी करोड़ों की खरीदारी

जयपुरः धनतेरस के साथ ही मंगलवार से दीपोत्सव पर्व की शुरुआत हो जाएगी और हर ओर रोशनी जगमगा उठेगी। धनतेरस के दिन देशभर के बाजारों में भगवान कुबेर की कृपा जमकर बरसेगी। वहीं धनतेरस पर खरीदारी की परंपरा के चलते राजधानी जयपुर के बाजार मंगलवार सुबह से ही गुलजार नजर आएगे। बाजारों में विभिन्न दुकानों पर खरीदारों की भीड़ दिखाई देगी और जहां ज्वेलरी, बर्तनों, वाहनों एवं इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम व दुकानों में लोगों की खरीदारों का जमावड़ा दिखाई देगा। इधर पिछले एक के मुकाबले इस बार सोने और चांदी की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है। ऐसे में सर्राफा कारोबारियों को उम्मीद है कि आभूषण कारोबार लगभग तीन सौ करोड़ तक पहुंचेगा।

सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने बताया कि पिछले एक साल कोरोना महामारी के कारण बाजार एकदम ठंडे पड़े थे। इस बार दिवाली के सीजन पर काफी रौनक देखने को मिल रही है और साथ उम्मीद है कि इस दिवाली के सीजन पर बीते वर्ष के मुकाबले 30 से 40 प्रतिशत अधिक व्यापार होगा और साथ ही बीते वर्ष के मुकाबले इस बार जेवराती सोने की कीमतों में भी कमी देखने को मिली है। इस बार दीपावली के मौके पर बाजार में 100 मिलीग्राम और 50 मिलीग्राम वजन के गोल्ड कॉइन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इन गोल्ड कॉइन की कीमत 300 से लेकर 600 तक है। इसके अलावा सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी की ओर से अन्य सोने और चांदी के सिक्के भी बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः-आयकर विभाग ने इन राज्यों में चलाया तलाशी अभियान, हुए कई…

राजस्थान ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन के सेक्रेटरी नरेश सिंघल ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में सबसे अधिक ग्रोथ देखी जा रही है। इस बार धनतेरस को दोपहिया और चारपहिया वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री देखने को मिलेगी। इस धनतेरस और दिवाली को ऑटोमोबाइल सेक्टर में लगभग 500 करोड़ के कारोबार की उम्मीद बनी हुई है। उन्होंने बताया कि हाल ही में पेट्रोल और डीजल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वाहन दी बाजार में बेचे जा रहे हैं और लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ने लगा है। इसके अलावा गारमेंट कारोबार 25 फीसदी बढ़ने की संभावना है। इस बार 600 से 700 के गारमेंट कारोबार की उम्मीद है। वहीं 70 से 80 करोड़ इलेक्ट्रॉनिक आइटम की बिक्री इस बार धनतेरस पर होने की उम्मीद जताई जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें