दुमका (Dumka) : कारूडीह पंचायत के बासलोई नदी से अवैध बालू लेकर आ रहे ट्रैक्टर ने शुक्रवार को चार साल की बच्ची को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी।
बताया जाता है कि कारूडीह पंचायत के दमरथरी गांव के पास सड़क पार कर रही पहाड़िया लड़की शिवानी कुमारी को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर समेत चालक की पिटाई कर दी। बच्ची की नानी का नाम ललिता डेहरीन है। ट्रैक्टर मालिक गोड्डा जिले के पौड़ेयाहाट थाना क्षेत्र के बांझी गांव का निवासी बताया जाता है।
यह भी पढ़ें-Jharkhand: प्रधानमंत्री मोदी के काफिले में घुसने वाली महिला को भेजा गया जेल
सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर और मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर शांत कराया ।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया गया है। इस मामले में थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)