शिमला: हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से चल रहा शुष्क मौसम का दौर जल्द खत्म हो सकता है। राज्य में सात जनवरी से मौसम करवट बदल लेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, सात जनवरी से नौ जनवरी तक समूचे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान मैदानी इलाकों में बारिश और मध्यपर्वतीय व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने के आसार हैं। खासकर शिमला, कुल्लू, लाहौल स्पीति और किन्नौर जिलों में बर्फ गिरने की प्रबल संभावना है। शिमला और मनाली शहरों में सैलानियों का अभी तक बर्फ के दीदार नहीं हुए हैं। इन विख्यात पर्यटन स्थलों में सैलानी सीजन की पहली बर्फबारी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
मौसम विभाग शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि छह जनवरी को पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा। लेकिन 0 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और इसके असर से तीन दिन तक राज्य में बारिश एवं बर्फबारी का दौर चल सकता है। उन्होंने कहा कि विक्षोभ के कारण राज्य के मैदानी भागों में बारिश और पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने का अनुमान है। बारिश व बर्फबारी से तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के निचले इलाकों में घनी धुंध छाने की आशंका के मददेनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें..Sammed Shikhar Ji: पर्यटन स्थल नहीं बनेगा श्री सम्मेद शिखर, केंद्र ने लगाई रोक
मनाली और सोलन सहित 12 शहरों का माइनस में पारा –
इस बीच गुरूवार को राज्य भर में धूप खिलने से अधिकतम तापमान सामान्य बना रहा। हालांकि रात के पारे में गिरावट का सिलसिला जारी है और 12 शहरों का पारा शून्य से नीचे बना हुआ है। मौसम विभाग की दैनिक रिपोर्ट के मुताबिक लाहौल स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग में न्यूनतम तापमान -9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह राज्य में सबसे ठंडा स्थल रहा। इसके अलावा कुकुमसेरी में -9.8 डिग्री, कल्पा में -2.4 डिग्री, सियोबाग में -2 डिग्री, मनाली में -1.9 डिग्री, भुंतर में -1.3 डिग्री, सुंदरनगर में -1.1 डिग्री, मंडी में -0.9 डिग्री, बरठीं में -0.7 डिग्री, नारकंडा, हमीरपुर व सोलन में -0.3 डिग्री, उना में शून्य डिग्री, रिकांगपिओ में 1.1 डिग्री, चंबा में 1.4 डिग्री, पालपमुर में 2.5 डिग्री, शिमला में 3.7 डिग्री और धर्मशाला में 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)