Home प्रदेश हिमाचल प्रदेश HP Weather Update : बर्फबारी के बीच मस्ती करते नजर आए...

HP Weather Update : बर्फबारी के बीच मस्ती करते नजर आए पर्यटक, पुलिस ने सैलानियों के लिए जारी की एडवाइजरी

hp-weather-update

HP Weather Update : हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो रही है। इस  बीच लाहौल स्पीति पुलिस ने लाहौल आने वाले पर्यटकों व स्थानीय लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

मौसम विभाग ने दी चेतावनी      

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में आगामी चार दिनों तक खराब मौसम रहने की चेतावनी दी गई है। कुल्लू, मनाली और लाहौल स्पीति में भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। मनाली में बर्फबारी के बीच पर्यटक मस्ती कर रहे हैं। मनाली में बर्फबारी का मजा लेने के लिए पर्यटक सोलंग नाला, अटल टनल का भी रुख कर रहे हैं।

पर्यटकों की आवाजाही पर लगी रोक  

जानकारी के अनुसार, अभी मनाली में बर्फबारी कम है। यदि बर्फबारी ज्यादा होती है तो मनाली पुलिस पर्यटकों की आवाजाही को रोक देगी। इस बीच लाहौल स्पीति पुलिस ने लाहौल आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

पुलिस ने पर्यटकों से की सावधानी बरतनें की अपील

लाहौल पुलिस ने पर्यटकों और आमजन से अपील की है कि घाटी में बर्फबारी तेज हो गई है। ऐसे में भी आवश्यक कारणों के चलते ही अपने घरों से निकले। वहीं, अगर कोई पर्यटक या वाहन चालक बर्फ के बीच फंस जाता है, तो वह तुरंत पुलिस प्रशासन से संपर्क करें। ताकि समय पर उसे मदद दी जा सके।

इन जगहों पर भारी बर्फबारी की संभावना 

बता दें कि, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गुरुवार को लाहौल स्पीति, किन्नौर, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू और चंबा की ऊंची चोटियों पर अच्छी बर्फबारी की आशंका जताई है। आने वाले चार दिनों तक चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति में बर्फबारी होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy: पांचवीं बार फाइनल में पहुंची कर्नाटक, इस खिलाड़ी ने खेली शानदार पारी

HP Weather Update : इन जिलों में Coldwave का येलो अलर्ट     

वहीं, मौसम विभाग ने ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, सोलन और सिरमौर जिले में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि, किसानों को जनवरी में बारिश और बर्फबारी का इंतजार रहा है। मौसम विभाग ने 20 जनवरी तक हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब रहने की आशंका जताई है। ऐसे में निचले क्षेत्रों तक फिर बर्फबारी देखने को मिल सकती है, जिससे किसानों को राहत मिलेगी और सीजन में फसल भी बेहतरीन होने की उम्मीद है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version