Home खेल Vijay Hazare Trophy: पांचवीं बार फाइनल में पहुंची कर्नाटक, इस खिलाड़ी ने...

Vijay Hazare Trophy: पांचवीं बार फाइनल में पहुंची कर्नाटक, इस खिलाड़ी ने खेली शानदार पारी

Vijay Hazare Trophy- Karnataka

Vijay Hazare Trophy: देवदत्त पडिक्कल और अभिलाष शेट्टी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत कर्नाटक ने सेमीफाइनल में हरियाणा को पांच विकेट से हराकर पांचवीं बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। वडोदरा में पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा की पूरी टीम 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाने में सफल रही और हरियाणा को इस स्कोर पर रोकने में सबसे अहम भूमिका बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अभिलाष शेट्टी ने निभाई, जिन्होंने 10 ओवर में महज 34 रन देकर चार विकेट चटकाए। कर्नाटक ने 47.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए

Vijay Hazare Trophy: हरियाणा ने दिया 237 रनों का लक्ष्य

इस मैच में कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद बल्लेबाजी करने उतरी हरियाणा की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए। इस दौरान हरियाणा की ओर से हिमांशु राणा ने 44 और अंकित कुमार ने 48 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों की इस पारी की बदौलत टीम को सधी हुई शुरुआत मिली। अनुज ठकराल और अमित राणा ने आखिरी विकेट के लिए 39 रन जोड़े और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

ये भी पढ़ेंः- Champions Trophy 2025: दक्षिण अफ्रीका को लगा जोर तगड़ा झटका

देवदत्त पडिक्कल ने खेली 80 रनों की पारी

हरियाणा की टीम ने इस मैच को जीतने के लिए कर्नाटक को 238 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी कर्नाटक की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। कर्नाटक ने अपना पहला विकेट महज 4 रन के स्कोर पर खो दिया था, लेकिन देवदत्त पडिक्कल ने शानदार पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

उन्होंने इस मैच में 113 गेंदों पर 86 रनों की पारी खेली। जिसकी बदौलत उनकी टीम ने 47.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए। उनकी टीम 5वीं बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले जब भी उनकी टीम ने फाइनल में जगह बनाई है, उन्हें जीत मिली है। उनकी टीम ने चार बार विजय हजारे ट्रॉफी जीती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version