नए साल का जश्न मनाने Shimla पहुंच रहे पर्यटक, विंटर कार्निवाल का उठा रहे लुत्फ

5

शिमला (Shimla): नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पर्यटक उमड़ रहे हैं। पिछले 10 दिनों में शिमला के प्रवेश द्वार शोघी बैरियर से 1 लाख 60 हजार वाहन शहर में प्रवेश कर चुके हैं। इनमें से 60 हजार गाड़ियां तो सिर्फ पर्यटकों की हैं।

पर्यटकों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए शिमला पुलिस ने व्यापक यातायात और सुरक्षा व्यवस्था की है। शिमला के एसपी संजीव गांधी ने बुधवार को बताया कि नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक राजधानी पहुंच रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने यातायात और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं। राजधानी को पांच सेक्टरों में बांटा गया है और 87 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

पार्किंग की वैकल्पिक व्यवस्था

शहर में जाम से निपटने के लिए यातायात पुलिस ने पार्किंग की भी वैकल्पिक व्यवस्था की है। उन्होंने शिमला आने वाले पर्यटकों से शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है ताकि स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए वन मिनट ट्रैफिक प्लान लागू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..Kullu: जंगल में लगी आग बनी परेशानी का सबब, घाटी में छाया धुंआ

विंटर कार्निवाल में उमड़ रहे पर्यटक

पहाड़ों की रानी शिमला में पहली बार विंटर कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है, जिससे यहां आने वाले पर्यटकों के लिए यह एक यादगार दौरा बन गया है। पर्यटक हिमाचल की लोक संस्कृति से परिचित होने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों से रोमांचित हो रहे हैं। विभिन्न जिलों से आये सांस्कृतिक दल पर्यटकों व लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। कश्मीर के झंकार ग्रुप ने गेयटी थिएटर में सूफियाना महफिल का आयोजन किया, जिसमें सूफी गायक शफी सोपोरी ने गाना गाया। इसी प्रकार पुलिस सहायता कक्ष के पास आर्मी बैंड के जवानों ने अपनी धुनों से सभी का मनोरंजन किया।

स्टॉलों पर जमकर हो रही खरीदारी

गौरतलब है कि शिमला विंटर कार्निवाल में विभिन्न विभागों, स्वयं सहायता समूहों, संस्थानों और व्यापारियों के लगभग 50 स्टॉल लगाए गए हैं। लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के स्टॉल पर पारंपरिक कपड़े एवं अन्य जैविक उत्पाद उपलब्ध हैं। इन स्टॉलों पर बाहर से आये पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)