प्रदेश उत्तराखंड

कोरोना प्रकोप के बावजूद नैनीताल में पर्यटकों की चहल-पहल

नैनीताल: उत्तराखंड की पर्यटन और सरोवर नगरी नैनीताल में कोरोना के लगातार मामले बढ़ने के बावजूद पर्यटन पटरी पर लौटता नजर आ रहा है। तमाम पाबंदियों के बावजूद यहां खासकर सप्ताहांत पर पड़ोसी प्रदेशों से भी सैलानी पहुंचने लगे हैं।

नगर में हालांकि अभी अधिकांश होटल खुले नहीं हैं, फिर भी भी सैलानी अच्छी संख्या में माल रोड व नैनी झील के किनारे टहलने के साथ ही इस माह नैनी झील में शुरू हो चुके नौकायन का आनंद उठा रहे हैं। नैनी झील में चप्पू के साथ ही बोट हाउस क्लब द्वारा संचालित रंग-बिरंगी पाल नौकाएं भी बड़ी संख्या में तैरती दिख रही हैं।

यह भी पढ़ें- कोरोना से ठीक होने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए नए दिशा-निर्देश

वहीं डीएसए कार पार्किंग भी वाहनों से भरने लगी है। दोपहिया वाहनों में भी अधिक संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। पुलिस की सख्ती भी अब उस तरह नजर नहीं आ रही है। कई सैलानी बिना मास्क के भी और बिना शारीरिक दूरी बनाए घूमते नजर आ रहे हैं।