Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशLucknow News : पर्यटन मंत्री पहुंचे हनुमत धाम, हवन-पूजन कर लिया माता...

Lucknow News : पर्यटन मंत्री पहुंचे हनुमत धाम, हवन-पूजन कर लिया माता रानी का आशीर्वाद

Lucknow News : उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने मिशन शक्ति के अंतर्गत गुरूवार को प्रातः लखनऊ स्थित हनुमंत धाम में माता दुर्गा का विधिपूर्वक पूजन-अर्चन कर शारदीय नवरात्र कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

देवी मंदिरों पर होगा भजन-कीर्तन का आयोजन

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि, 03 से 12 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में मॉ दुर्गा के विभिन्न रूपों का पूजन-अर्चन कर श्रद्धालु आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की तरफ से प्रदेश के 16 प्रमुख देवी मंदिर एवं शक्तिपीठों पर भजन-कीर्तन का आयोजन किया जायेगा।

बता दें, प्रमुख देवी मंदिरों एवं शक्तिपीठों में मां पाटेश्वरी देवी मंदिर, देवीपाटन बलरामपुर, शीतला माता मंदिर मैनपुरी, मां वैष्णोदेवी मंदिर फिरोजाबाद, मां काली माता मंदिर झांसी तथा मां कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर वृन्दावन मथुरा शामिल हैं।

इन शक्तिपीठों में होगा भजन-कीर्तन

वहीं इसके साथ ही पर्यटन मंत्री ने बताया कि, इसके अलावा अलोपी देवी मंदिर शक्तिपीठ प्रयागराज, मां विन्ध्यवासिनी शक्तिपीठ मिर्जापुर, नैमिषारण्य प्रभा स्थलीय सीतापुर, गोरखपुर मंदिर गोरखपुर, शीतला चकियाधाम जौनपुर, देवबंद मां त्रिपुरबाला सुंदरी शक्तिपीठ सहारनपुर, कड़ाधाम फतेहपुर, दुर्गा मंदिर वाराणसी, बड़ी देवकाली मंदिर अयोध्या, खत्री पहाड़ विन्ध्यवासिनी मंदिर बांदा, मां चन्द्रिका देवी मंदिर लखनऊ, कालीवाड़ी मंदिर लखनऊ तथा रामगिरी शक्तिपीठ चित्रकूट में भजन-कीर्तन आयोजित किया जायेगा।

ये भी पढ़ें: भाजपा को फिर आशीर्वाद देगी हरियाणा की जनता, चुनाव प्रचार के अंतिम PM मोदी ने भरी हुंकार

Lucknow News : मंदिर कमेटी ने किया पर्यटन मंत्री का स्वागत  

बता दें, इस अवसर पर मंदिर धाम कमेटी की तरफ से पर्यटन मंत्री का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। इस कार्यक्रम में मंदिर पुजारी एवं ट्रस्टी विजय सिन्हा के अलावा संस्कृति विभाग के अपर निदेशक दिलीप गुप्ता, सहायक निदेशक तुहिन द्विवेदी तथा पर्यटन विभाग के उपनिदेशक कल्याण सिंह उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें