जयपुर: विंटर सीजन में पर्यटन को पंख लग गए हैं। सीजन में एयरपोर्ट पर हवाई यात्रीभार का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। नवंबर के मुकाबले दिसंबर में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का 20 फीसदी यानि 15 हजार के आस-पास यात्रीभार रहा। यह सिलसिला जनवरी के दूसरे सप्ताह में भी जारी है। इस बीच बीते एक महीने में चार्टर विमानों की आवाजाही भी जयपुर में बढ़ी है। मुंबई, भोपाल, अमृतसर, गोवा, हैदराबाद, बेंगलुरू, दुबई, ओमान, लंदन, सिंगापुर, वांशिगटन, स्विटजरलैंड सहित अन्य जगहों से हर सात दिन में छह के आस-पास चार्टर विमान जयपुर पहुंच रहे हैं।
एयरपोर्ट पर 30 अक्टूबर से लागू हुए विंटर शेड्यूल में 59 उड़ानों के संचालन की अनुमति दी गई है। अब शेड्यूल्ड उड़ानों के साथ नॉन शेड्यूल्ड यानी चार्टर उड़ान का संचालन भी बढ़ता जा रहा है। दिसंबर में जयपुर एयरपोर्ट से 90 नॉन शेड्यूल्ड उड़ानें संचालित हुई। जनवरी में यह आंकड़ा 15 के आसपास पहुंच चुका है। जयपुर एयरपोर्ट पर नॉन शेड्यूल्ड उड़ानों का संचालन संभालने के लिए दो ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसीज को जिम्मा दिया हुआ है। इनमें एक एयर इंडिया और दूसरी इंडो थाई है। ज्यादातर नॉन शेड्यूल्ड उड़ानों का संचालन इंडो थाई ही संभालती है।
ये भी पढ़ें..NCP नेता हसन मुश्रीफ के ठिकानों पर Raid, भ्रष्टाचार के आरोंपो…
खास बात यह है कि विदेशी शहरों से पर्यटक सीधे चार्टर उड़ानों से जयपुर भ्रमण के लिए आ रहे हैं। विदेशी पर्यटक यूके, यूरोप व मिडिल ईस्ट से चार्टर विमानों से आ रहे हैं। इन चार्टर का शेड्यूल जयपुर भ्रमण के लिए तीन से चार दिन का रखा जा रहा है। इसके अलावा पर्यटक दिल्ली, आगरा, उदयपुर, जैसलमेर व बीकानेर का भी भ्रमण कर रहे हैं। अगले सप्ताह शादियों का सीजन शुरू होने के चलते इनका आंकड़ा बढना तय है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)