सैलानियों के लिए अच्छी खबर, यहां होटलों में रुकने के लिए पर्यटन निगम दे रहा विशेष छूट

0
24
snowfall-in-himachal-pradesh
Snowfall

शिमलाः हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियां बर्फ से ढकी हुई हैं। दूर-दूर से पर्यटक हिमाचल का रुख कर रहे हैं। शिमला, मनाली व चायल समेत कई स्थानों पर पर्यटक बर्फबारी देखने पहुंच चुके हैं, ऐसे में पर्यटन विकास मंत्रालय भी लोगों को लुभाने के लिए तैयार है। मंत्रालय ने सैलानियों के लिए खास ऑफर की घोषणा की है, जिससे घाटी में और लोगों के बढ़ने की संभावना है।

दरअसल, सैलानियों को लुभाने के लिए पर्यटन विकास निगम ने नया ऑफर दिया है, इसके अनुसार निगम के होटलों में पर्यटकों को ठहरने के लिए 30 से 40 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह ऑफर 31 मार्च तक चलेगा। बता दें कि निगम पहले 20 प्रतिशत की छूट दे रहा था, लेकिन इस समय बर्फबारी को देखते हुए छूट को बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है।
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के निदेशक अमित कश्यप ने जानकारी दी कि 31 मार्च तक निगम के होटलों में बुकिंग करवाने पर सैलानियों को 30 से 40 प्रतिशत तक विशेष छूट का लाभ मिलेगा। अमित कहते हैं कि बर्फबारी में सैलानियों को रिझाने के लिए निगम ने यह घोषणा की है। आमतौर पर पहाड़ों पर बर्फबारी देखने दूर-दूर से पर्यटक आते हैं, इसलिए निगम लोगों को आकर्षित करने के लिए विशेष छूट दे रहा है। इससे हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

ये भी पढ़ें..Weather Update: उत्तर भारत को ठंड से मिली राहत, दिल्ली में…

बुकिंग के लिए डायल करें ये नंबर –

अमित कहते हैं कि पर्यटक हिमाचल में होटल संबंधी जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 0177-2652561 और [email protected] पर ईमेल द्वारा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा पर्यटन निगम की वेबसाइट में सभी होटलों की रेट लिस्ट के साथ पूरी जानकारी दी गई है, जिसकी बुकिंग टूरिस्ट अपने घर बैठे भी करवा सकते हैं। इसके अलावा निगम के मोबाइल एप एचपी-टीडीसी पर भी होटलों में कमरों की उपलब्धता समेत अन्य जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

यहां निगम के हैं लग्जरी होटल –

प्रदेश में पर्यटन विकास निगम के 50 से अधिक होटल हैं। शिमला, मनाली, धर्मशाला, डलहौजी, कसौली और चंबा इत्यादि विख्यात पर्यटन स्थलों में लग्जरी होटल भी शामिल हैं। शिमला के मशहूर पीटरहॉफ और हॉलीडे होम होटल में सैलानियों को कमरों की बुकिंग में 30 फीसदी छूट दी जा रही है। अन्य कुछ होटलों में यह छूट 40 फीसदी है।

23 जनवरी से शुरू होगी बर्फबारी –

मौसम विज्ञान केंद्र ने 23 से 26 जनवरी तक शिमला सहित राज्य के पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई है। बीते 24 घंटों के दौरान शिमला, कुल्लू, चम्बा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में बर्फबारी हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)