देश Featured

JAC Results 2023: आर्ट्स में कशिश तो काॅमर्स में सृष्टि ने किया टाॅप, सीएम ने दी बधाई

jac-board-result-2023 रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मंगलवार को 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित कर दिया। कॉमर्स में 25147 और आर्ट्स में 225946 छात्रों ने सफलता हासिल की है। रिजल्ट JAC की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर देखा जा सकता है। वाणिज्य में उद्यान इंटर कॉलेज रांची की सृष्टि कुमारी ने 488 अंक लाकर स्टेट टॉपर, जबकि डीएवी इंटर कॉलेज कतरासगढ़ की कशिश प्रवीण आर्ट्स में स्टेट टॉपर रहीं। आर्ट्स स्ट्रीम में धनबाद की कशिश परवीन ने 469 अंक लाकर टॉप किया है। लोहरदगा से दीक्षा कुमारी सेकेंड टॉपर बनी हैं। आर्ट्स में रांची के सुधांशु कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह कॉमर्स में सृष्टि कुमारी ने 480 अंकों के साथ टॉप किया है। मोहिश परवीन 479 अंकों के साथ दूसरे और रिया कुमारी 475 अंकों के साथ तीसरी टॉपर बनीं।

कॉमर्स में लड़कों ने बाजी मारी -

इस साल इंटर आर्ट्स का रिजल्ट 95.97 फीसदी जबकि कॉमर्स का रिजल्ट 88.60 फीसदी रहा है। कॉमर्स के रिजल्ट में लड़कों ने बाजी मारी है। उनका पासिंग पर्सेंटेज 87.01 रहा है। इसकी तुलना में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.61 रहा है। 15900 छात्र वाणिज्य परीक्षा में शामिल हुए। इसमें 13836 ने सफलता हासिल की है। वहीं, 12482 छात्राओं ने परीक्षा दी, जिनमें से 11311 पास हुईं। आर्ट्स के रिजल्ट में लड़कियां आगे हैं। इस रिजल्ट में 96.58 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 95.12 रहा है। परीक्षा में 94476 लड़के शामिल हुए और इनमें से 89875 लड़के पास हुए। परीक्षा में 131470 छात्राएं शामिल हुईं, जिनमें से 126981 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं।

आर्ट्स में सबसे ज्यादा सेकेंड डिवीजन -

इंटर आर्ट्स के रिजल्ट में सबसे ज्यादा बच्चे सेकेंड डिवीजन से पास हुए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 230788 बच्चों ने आवेदन किया था। इनमें से 225946 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। प्रथम श्रेणी में आने वाले बच्चों की संख्या 97051 है। द्वितीय श्रेणी में आने वाले बच्चों की संख्या 113018 है। तीसरी कक्षा से उत्तीर्ण होने वाले बच्चों की संख्या 6782 है। पांच बच्चे ऐसे हैं जो केवल परीक्षा में पास हुए हैं। आर्ट्स में कुल 216856 बच्चे पास हुए हैं। आर्ट्स का पासिंग पर्सेंटेज 95.97 फीसदी रहा है।

आर्ट्स में ये जिले अव्वल -

  • हजारीबाग : 98.47 प्रतिशत
  • सिमडेगा : 98.38 प्रतिशत
  • खूंटी: 98.04 प्रतिशत
कॉमर्स में जामताड़ा अव्वल रहा - कॉमर्स में जामताड़ा ने 97.36 फीसदी के साथ टॉप किया है। सरायकेला में सबसे कम 77.94 प्रतिशत दर्ज किया गया। ये भी पढ़ें..JAC 12th Result 2023: 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक ये हैं आर्ट्स के टाॅपर्स -
  • कशिश परवीन (469 अंक)
  • दीक्षा साहू (465 अंक)
  • सुधांशु कुमार (464 अंक)
  • वाणिज्य अव्वल रहने वाले
  • सृष्टि कुमारी (480 अंक)
  • मोहिश परवीन (479 अंक)
  • रिया कुमारी (475 अंक)
मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को बधाई दी - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पास आउट हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि 'मैं आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) बोर्ड इंटर (कला) और (वाणिज्य) की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जौहर।' (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें