प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगलवार कल, भव्य तरीके से सजाए गए मंदिर

bhagwan-hanumanji लखनऊः जेठ माह का पहला बड़ा मंगलवार 09 मई को होगा। भक्तों को बड़े मंगल पर लखनपुरी के अलीगंज स्थित नए हनुमान मंदिर में भगवान के भव्य स्वरूप के दर्शन होंगे। इन दिनों मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य चल रहा है। मंदिर के गर्भगृह को भव्य और सुंदर बना दिया गया है। बड़े मंगलवार को लेकर मंदिर की तैयारियां पूरी कर ली गई है। दर्शनार्थियों में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग बेरिकेडिंग लगायी गई हैं। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य जरूरी इंतजाम भी किये गये हैं। इसके अलावा प्रसाद और फूल बेचने वालों ने भी अपनी दुकानें सजा ली हैं। अलीगंज के नए हनुमान मंदिर के गर्भगृह को नए टाइल्स लगाकर भव्य बनाया गया है। पहले यहां गर्मी में कूलर चलता था लेकिन अब भगवान हनुमान जी के लिए एसी लगा दिया गया है। मुख्यद्वार से गर्भगृह तक बेरीकेडिंग की गई है। मंदिर के बगल वाले गेट पर बेरीकेडिंग लगा दी गई। मंदिर पहुंचने वाले भक्तों के जूता-चप्पल रखने का भी अलग से इंतजाम कर दिया गया है। यह भी पढे़ंः-बंगाल के 18 छात्रों को मणिपुर से सुरक्षित लाया गया वापस,... उधर सड़क पर मुख्यद्वार को भव्य रूप से सजाया गया है। भक्तों के पीने के लिए और हाथ-पैर धोने के लिए पानी की भी व्यवस्था की गयी है। मंदिर के पुजारी के मुताबिक सोमवार देर रात से ही दर्शन शुरू हो जाएंगे। मंदिर के वातावरण में भक्ति का उल्लास छाया हुआ था। मंदिर के सेवादार जोर-शोर से तैयारियों में व्यस्त थे। उधर अलीगंज के पुराने हनुमान मंदिर, हनुमान सेतु मंदिर, छाछीकुंआ हनुमान मंदिर, निशातगंज स्थित हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी तैयारियां चल रही थी। इसके अलावा लालपुल के पास लेटे हुए भगवान हनुमानजी में तैयारियां चल रही थीं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)