Saturday, January 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशJaipur: अब चोरों के निशाने पर सब्जियां, 56 हजार के टमाटर व...

Jaipur: अब चोरों के निशाने पर सब्जियां, 56 हजार के टमाटर व अदरक चोरी

tomatoes-stolen-in-jaipur-rajasthan
Tomatoes and Ginger Stolen: जयपुर: टमाटर के दाम बढ़ने से ये चोरों के निशाने पर हैं. जहां जयपुर के मुहाना थाना इलाके में स्थित मुहाना थोक सब्जी मंडी से 56 हजार रुपये के टमाटर और अदरक चोरी (Tomatoes and ginger stolen) होने का मामला सामने आया है। CCTV में दो बदमाश 150 किलो टमाटर और 350 किलो अदरक चुराते (Tomatoes and ginger stolen) नजर आए हैं। पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है।

फल सब्जी मंडी मुहाना टर्मिनल के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि 8 जुलाई को सुबह 3 से 4 बजे के बीच दो बदमाश मुंह पर मास्क लगाकर मंडी के स्टोर में घुस आए. जहां बदमाशों ने हमीद कुरेशी के गोदाम से 6 कैरेट टमाटर चोरी कर लिए. चोरी के बाद बदमाशों ने सामान पिकअप में डाला और कुछ दूर जाने के बाद दुकान के बाहर अदरक की बोरियां लेकर भाग गए।

यह भी पढ़ेंः-फर्जी बैंक खाते खुलवा कर लोगों को लगाता था चूना, चढ़ा पुलिस के हत्थे

एसआई सतपाल ने बताया कि व्यापारियों ने मंडी से टमाटर व अदरक चोरी (Tomatoes and ginger stolen) होने का मामला दर्ज कराया है कि हमीद भाई के नाम से टमाटर विक्रेता की फर्म है। टमाटर का बड़ा काम है. प्रतिदिन हजारों किलो माल आता है। रात को भी माल आ गया था. पता चला कि छह कैरेट चोरी हो गए। प्रत्येक कैरेट में पच्चीस किलो सामान था। यानी करीब 150 किलो टमाटर चोरी (Tomatoes and ginger stolen) हो गए. खुदरा बाजार में कीमत करीब 21 हजार रुपये से ज्यादा है. वहां एक फर्म से दो बोरी अदरक चोरी हो गई। लगभग 100 किलोग्राम अदरक का बाजार मूल्य 350 रुपये प्रति किलोग्राम के मुकाबले 35,000 रुपये है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें