मुरैना: मुरैना जिले के जौरा विकासखण्ड के अन्तर्गत तीन गांवों में गत दिनों जहरीली शराब पीने से 24 लोंगो की मृत्यु हुई थी। केन्द्रीय कृषि, किसान कल्याण, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर रविवार ने न्यू सिद्धनगर में मृतक प्रमोद राठौर के निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। इस बाद केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने ग्राम पहावली, महाराजपुर, छैरा, मानपुर, हड़वासी, छिछावली सिद्धनगर, न्यू हाउसिंग बोर्ड में पहुंचकर मृतक परिजनों को ढांढस बंधाया।
इस अवसर पर जौरा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता, पूर्व मंत्री ऐदल सिंह कंषाना, पूर्व मंत्री मुंशीलाल, पूर्व मंत्री रूस्तम सिंह, पूर्व विधायक रघुराज कंषाना, पूर्व विधायक शिवमंगल सिंह तोमर, पूर्व विधायक परशुराम मुदगल, समाजसेवी उदयवीर सिंह सिकरवार, कलेक्टर बी. कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डेय, अपर कलेक्टर उमेशप्रकाश शुक्ला, एसडीएम सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं मृतक के परिवार उपस्थित थे।
केन्द्रीय मंत्री तोमर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि हम जानते है कि जिस परिवार में व्यक्ति की मृत्यु होती है, उस पर बहुत बड़ा संकट का पहाड़ टूटता है, किन्तु इस प्रकार की घटना को देखकर हम सभी को सबक लेने की जरूरत है कि इस प्रकार की घटना की पुर्नावती न हो। उन्होंने कहा कि घटना वाले दिन मैंने मुख्यमंत्री जी से चर्चा की और मैं लगातार दूरभाष पर संपर्क में रहा। जो भी दोषी है, उन पर कठोर कार्रवाही की जरूरत है। इस दुख की घड़ी में हम सबको दुख बाटने की जरूरत है। इस घटना से लोग सबक लेंगे और इस प्रकार की पुर्नावती न हो।