टॉलीवुड सितारों ने कोरोना मरीजों के लिए खोला कोविड रिलीफ होम

0
67

कोलकाताः कोविड से बिगड़े हालातों के बीच बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री (टॉलीवुड) की हस्तियों ने मिल कर राज्य में कोविड मरीजों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। टॉलीवुड के सितारों ने कोविड पीड़ितों के लिए ‘कोविड रिलीफ होम’ खोला है।

इन सितारों में परमब्रत चटर्जी, तन्मय घोष, अनुपम रॉय, पिया चक्रवर्ती, रिद्धि सेन, सुरंगना बनर्जी, रितुब्रत मुखर्जी, अनुषा बिश्नाथन और राजर्षि नाग शामिल हैं। एक साक्षात्कार में, रितुब्रत मुखर्जी ने कहा कि ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल में कमी और अस्पताल में बेड खोजने में काफी समय लग जाता है। इस अवधि के दौरान रोगी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। हम कुछ ऑक्सीजन, कुछ भोजन, पानी, दवा आदि प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं। हम डॉक्टर की सलाह के अनुसार जितना हो सके उतना करने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः-व्हाट्सएप की चेतावनी, स्वीकार करें गोपनीयता नीति वरना अकाउंट का हो जाएगा ये हाल

उन्होंने बताया कि फिलहाल थोड़ी जगह किराए पर लेकर कोविड रिलीफ होम की शुरुआत की गई है। वहां प्राथमिक तौर पर ऑक्सीजन और अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं । ’ मरीज का परिवार मरीज के नाम, विवरण और ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल कितना है यह बताने पर, डॉक्टर मरीज की स्थिति को समझेंगे और निर्णय लेंगे। होम रिलीफ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए रिद्धि ने लिखा, ‘बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन किट, आपातकालीन दवाएं भी आ गई हैं। आपको शनिवार से सारी जानकारी मिल जाएगी।