टोक्यो पैरालंपिक : भारत का एक और मेडल पक्का, फाइनल में शटलर कृष्णा नागर

0
47

टोक्यो: पैरालंपिक में भारत का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन जारी है। बैडमिंटन में प्रमोद भगत और नोएडा के डीएम सुहास एल यतिराज के बाद भारतीय शटलर कृष्णा नागर भी फाइनल पहुंच कर भारत के लिए एक और पदक पक्का कर लिया है।भारतीय शटलर कृष्णा नागर ने टोक्यो पैरालंपिक के पुरुष एकल एसएच 6 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। नागर ने शनिवार को सेमीफाइनल मैच में ग्रेट ब्रिटेन के क्रिस्टन कॉम्ब्स को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

ये भी पढ़ें..अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के स्टनिंग लुक ने बढ़ायी फैंस के दिलों की धड़कनें

कृष्णा नागर ने 26 मिनट में दी विरोधी को शिकस्त

बता दें कि दूसरी वरीयता प्राप्त नागर ने केवल 26 मिनट में कॉम्ब्स को सीधे सेटों में 21-10, 21-11 से शिकस्त दी। नागर अब मान काई चू के खिलाफ स्वर्ण पदक मैच खेलेंगे जबकि क्रिस्टन कॉम्ब्स कांस्य पदक मैच में ब्राजील के विटोर गोंकाल्वेस तवारेस से खेलेंगे। नागर ने सेमीफाइनल मुकाबले में आक्रामक शुरूआत करते हुए कॉम्ब्स को कोई मौका नहीं दिया और अपनी चपलता और तेज गति के साथ पहला सेट केवल 11 मिनट में 21-10 से जीत लिया। दूसरे सेट में भी उन्होंने अपनी लंबी रैलियों से मैच की गति को नियंत्रित करके कॉम्ब्स पर पूरी तरह से अपना दबदबा बनाए रखा और आसानी से 21-11 से सेट जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।

कृष्णा के साथ सुहास और प्रमोद में भी फाइनल में

बता दें कि नागर के अलावा सुहास यतिराज और प्रमोद भगत अन्य भारतीय शटलर हैं जो अपनी-अपनी श्रेणियों में फाइनल में खेलेंगे। गौरतलब है कि टोक्यो पैरालंपिक में भारत के खाते में अब 3 स्वर्ण, 7 रजत और 5 कांस्य पदक हैं। यह पैरालंपिक के इतिहास में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। रियो पैरालंपिक (2016) में भारत ने 2 स्वर्ण सहित 4 पदक जीते थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)