Tokyo पैरालंपिक में भारत का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन जारी, बैडमिंटन में नोएडा DM सुहास और प्रमोद फाइनल में…

0
119

टोक्यो: टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। प्रमोद भगत के बाद अब नोएडा के डीएम सुहास एल यतिराज में भारत के लिए 15वां पदक पक्का करते हुए बैडमिंटन पुरुष एकल के एसएल4 क्लास के फाइनल में जगह बना ली है। सुहास सेमीफाइनल मुकाबले में इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतिवान को सीधे सेटों में 21-9, 21-15 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। सुहास से पहले प्रमोद भगत भी एसएल3 क्लास के फाइनल में पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें..ओवल टेस्ट : इंग्लैंड की पहली पारी 290 पर सिमटी, भारत ने बिना विकेट खोए बनाए 43 रन

इतिहास रचने मेंं बस एक कदम दूर भारतीय खिलाड़ी

बता दें कि अब तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक या पैरालंपिक खेलों में बैंडमिटन में स्वर्ण पदक जीतने का कारनामा नहीं कर सका है। अब प्रमोद और सुहास के पास भारत की तरफ से बैडमिंटन में पहला स्वर्ण जीतने का मौका है। वहीं दूसरी तरफ एक अन्य भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। अब मनोज कांस्य पदक के लिए जापान के फुजिहारा से भिड़ेंगे।

प्रमोद या सुहास अगर फाइनल मुकाबला जीतकर स्वर्ण पदक हासिल कर लेते हैं तो वह ओलंपिक या पैरालंपिक खेलों में बैंडमिटन में स्वर्ण जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें कि बैडमिंटन में लंदन ओलंपिक 2012 में साइना नेहवाल ने कांस्य, रियो 2016 में पीवी सिंधु ने रजत और टोक्यो 2020 में कांस्य पदक जीत चुकी हैं। फाइनल में पहुंचते ही प्रमोद ओलंपिक या पैरालंपिक खेलों में बैडमिंटन में पदक जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। गौरतलब है कि भारत टोक्यो पैरालंपिक में अब तक दो स्वर्ण, छह रजत और पांच कांस्य पदक जीत चुका है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)