टोक्यो: भारतीय पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी व नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने टोक्यो पैरालंपिक में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। गुरुवार को खेले गए पुरुष एकल ग्रुप ए एसएल-4 के मैच में उन्होंने जर्मनी के जैन निकलस पॉट को 21-9,21-3 से हराया। यह मुकाबला 19 मिनट तक चला। सुहास का अगला मुकाबला शुक्रवार को होगा।
बता दें कि टोक्यो पैरालंपिक में देश की नुमाइंदगी करने वाले नोएडा के डीएम देश के पहले नौकरशाह बने हैं। बता दें कि 2007 बैच के आईएएस अधिकारी सुहास इस समय गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी हैं। पिछले साल मार्च में सुहास को नोएडा का जिलाधिकारी बनाया गया था। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास बैडमिंटन के तेज-तर्रार खिलाड़ी हैं। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने खासी कामयाबी हासिल की है। 2016 में चीन में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में पुरुषों के एकल स्पर्धा में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था। सुहास 2017 में तुर्की में आयोजित पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में भी पदक जीत चुके हैं।
यह भी पढ़ेंः-एंडरसन बोले- कोहली को दिखाना चाहता हूं कि हमारे लिए उन्हें आउट करने का मतलब क्या होता है
वहीं, ग्रुप बी के अपने पहले मैच में शटलर पलक कोहली और पारूल परमार की जोड़ी चीन के खिलाड़ियों से हार गईं। इससे पहले दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी प्रमोद भगत ने बुधवार को पुरुष एकल वर्ग में शानदार शुरूआत की। मौजूदा विश्व चैम्पियन भगत ने भारत के ही मनोज सरकार को पुरुष एकल ग्रुप ए क्लास एसएल 3 के पहले मैच में 21-10, 21-23, 21-9 से हरा दिया। अब उनका सामना उक्रेन के अलेक्जेंडर चिरकोव से होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)