टोक्यो: भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने बुधवार को पुरूषों के लांग थ्रो क्वालिफिकेशन ग्रुप ए में शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में जगह बना ली। नीरज ने क्वॉलिफाइंग राउंड के अपने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर भाला फेंककर फाइनल क्वॉलिफाइ कर लिया।
फाइनल के लिए क्वॉलिफिकेशन मार्क 83.50 मीटर का था जिसे नीरज ने बड़ी ही आसानी से पार कर लिया, नीरज अब 7 अगस्त को फाइनल मुकाबले में पदक के लिए उतरेंगे। ओलंपिक के एथलेटिक्स इवेंट के फाइनल में जगह बनाने वाले वह 12वें भारतीय एथलीट है। बता दें कि भाला फेंक स्पर्धा में एथलीट को कुल तीन प्रयास मिलते हैं जिसमें से उसके सर्वश्रेष्ठ वैध प्रयास को गिना जाता है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर के दोनों पायलट अब भी लापता, सर्च अभियान जारी
वहीं दूसरे भारतीय भाला फेंक एथलीट शिवपाल सिंह लॉन्ग थ्रो क्वालिफिकेशन – ग्रुप बी में शानदार प्रदर्शन के बावजूद पुरुषों के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे। शिवपाल ने अपने पहले प्रयास में 76.40 मीटर का थ्रो किया। पहले प्रयास के बाद उन्हें नौवें स्थान पर रखा गया था। दूसरे प्रयास में उन्होंने 74.80 मीटर का थ्रो दर्ज किया और 11 वें स्थान पर खिसक गए।
शिवपाल ने अपने तीसरे और अंतिम थ्रो में 74.81 का निराशाजनक थ्रो दर्ज किया और क्वालीफिकेशन ग्रुप बी के समाप्त होने पर वह 12वें स्थान पर खिसक गए। बता दें कि फाइनल के लिए क्वालिफिकेशन मार्क 83.50 का होता है।