Featured बिजनेस

Gold-Silver Price Today: सोने की कीमत में गिरावट, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी

todays-price-of-gold-and-silver नई दिल्लीः सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन आज भारतीय सर्राफा बाजार में गिरावट का रुख बना हुआ है। आज के कारोबार में सोना और चांदी दोनों चमकीली धातु फिसलती नजर आईं। बुधवार को सोना फिसलकर 61 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे आ गया। इसी तरह चांदी में आज के कारोबार के दौरान मामूली गिरावट दर्ज की गई। आज 10 ग्राम सोने की कीमत में 448 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, चांदी भी प्रति किलोग्राम 190 रुपये तक लुढ़क गया। बाजार में आई तेजी के कारण सोना आज के कारोबार में 60,618 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक गिर कर कारोबार करने लगा। इसी तरह चांदी भी आज गिर कर 71,793 रुपये प्रति किलोग्राम का स्तर पर आ गया।

कल 61,066 पर बंद हुआ था सोना -

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सोना का अंतिम बंद भाव 61,066 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था। आज के कारोबार में आई गिरावट के कारण सोना फिसल कर 60,618 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गया। अलग-अलग श्रेणियों में इस चमकीली धातु ने आज 448 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 262 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की नरमी दिखाई।

जानें सोने के भाव -

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक घरेलू सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की औसत कीमत 448 रुपये गिरकर 60,618 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसी तरह 23 कैरेट सोने की कीमत 446 रुपये टूटकर 60,375 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत बुधवार को 55,526 रुपये प्रति 10 हो गई। इसके अलावा 18 कैरेट सोने की कीमत आज प्रति 10 ग्राम 336 रुपये कमजोरी के साथ 45,464 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई, जबकि 14 कैरेट सोना आज 262 रुपये टूटकर 35,462 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। ये भी पढ़ें..Share Market: लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, निवेशकों के 90 हजार करोड़ रुपये डूबे

चांदी में भी गिरावट -

सोने की तरह ही चांदी की कीमत में भी आज गिरावट का रुख नजर आया। आज के कारोबार में चांदी की कीमत में 191 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई। इस चमकीली धातु की कीमत पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार के आखिरी बंद भाव 71,930 रुपये प्रति किलोग्राम से फिसल कर 71,739 रुपये प्रति किलोग्राम (अस्थाई) के स्तर पर आ गई। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)