वैक्सीनेशन को लेकर विपक्ष भ्रम न फैलाता तो आज यह दुर्दशा नहीं होतीः केशव प्रसाद मौर्य

0
41

प्रयागराजः वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को केंद्र एवं प्रदेश की सरकार लगातार कारगर कदम उठा रही है और सफलतापूर्वक लड़ाई लड़ रही है। समाज के सहयोग से लगातार उत्तर प्रदेश एवं प्रयागराज के अंदर कोविड की दरों में गिरावट जारी है और बहुत जल्द हम इस पर सफलता प्राप्त कर लेंगे। यह बातें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को प्रयागराज के झलवा में एक कार्यक्रम के दौरान कहीं।

उन्होंने कहा कि अगर वैक्सीनेशन को लेकर विपक्ष लोगों के अंदर भ्रम न फैलाता तो आज यह दुर्दशा नहीं होती। आज भी इस संकट के दौर में विपक्ष जनता की सेवा करने के बजाय सिर्फ और सिर्फ घृणित राजनीति कर रहा है।

यह भी पढ़ेंःयुवती को बंधक बना कर वेश्यावृति करवाने वाले गिरोह का हुआ…

उन्होंने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस है। आज ही के दिन 11 मई 1998 को भारतरत्न एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व में देश परमाणु शक्ति से सम्पन्न हुआ। सारी दुनिया ने हमारी शक्ति को पहचाना आज उन्हीं के मार्गदर्शन पर चलकर देश के प्रधानमंत्री वैश्विक स्तर पर देश को सशक्त बना रहे हैं।