आज Chhattisgarh में PM रखेंगे अमृत भारत स्टेशन की आधारशिला, 41 हजार करोड़ की देंगे सौगात

8

रायपुर (Chhattisgarh): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। वह दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगभग 41 हजार करोड़ रुपये की 2000 से अधिक रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ में लगभग 2700 करोड़ रुपये की लागत से अमृत भारत स्टेशन की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा वह 83 रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज की आधारशिला भी रखेंगे। कार्यक्रम में रायपुर सांसद सुनील सोनी और विधायक भी मौजूद रहेंगे।

17 स्टेशनों का शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ में पुनर्विकसित किए जा रहे 17 स्टेशनों का शिलान्यास किया जाएगा, जिसमें कोरबा, रायगढ़, राजनांदगांव, सरोना, भाटापारा, डोंगरगढ़, भिलाईनगर, हथबंध, बिल्हा, बैकुंठपुर रोड, अंबिकापुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड, जांजगीर नैला शामिल हैं। , चांपा, बाराद्वार, दल्लीराजहरा, भानुप्रतापपुर, निपनिया, मंदिरहसौद और भिलाई स्टेशन शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः-Chhattisgarh: कृषि मंत्री के विभागों के लिए 59702 करोड़ रुपये पास, उद्यानिकी फसलों का होगा विस्तार

83 रोड ओवर ब्रिज और रोड अंडर ब्रिज का निर्माण

वहीं, 21 स्टेशनों के साथ-साथ 83 रोड ओवर ब्रिज और रोड अंडर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। इन स्टेशनों पर आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इनमें रूफटॉप प्लाजा, खूबसूरत लैंडस्केपिंग, इंटर मॉडल कनेक्टिविटी, बच्चों के खेलने का क्षेत्र, कियोस्क, फूड कोर्ट आदि शामिल हैं। इसके साथ ही यहां पर्यावरण और दिव्यांग अनुकूल संसाधन भी उपलब्ध होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)