नई दिल्लीः उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 2020 में हुए दंगों के आरोपी ने कथित तौर पर एक युवक को बेरहमी से पीटा और उसे जबरन ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ कहने के लिए मजबूर किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोपी अजय गोस्वामी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। वीडियो में गोस्वामी को एक व्यक्ति को लात मारते हुए और फिर उस युवक को ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ का नारा लगाते हुए देखा जा सकता है। युवक इस दौरान गोस्वामी से छोड़ने की विनती करता हुआ भी दिखता है।
पुलिस ने बुधवार को वीडियो के आधार पर मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक यह वीडियो मंगलवार को खजूरी खास इलाके में बनाया गया था। आरोपी गोस्वामी उत्तर-पूर्वी दिल्ली के पुरानी गढ़ी गांव का निवासी है और डेयरी का काम करता है। उसे साल 2020 में पूर्वोत्तर दिल्ली में हुए दंगों में भी नामजद किया गया है।
यह भी पढ़ेंः-कानून-व्यवस्था को लेकर मायावती ने सरकार को घेरा, कहा-यूपी में नहीं थम रहे अपराध
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दंगा आरोपी अजय गोस्वामी के खिलाफ दंगों के वक्त एफआईआर भी दर्ज हुई थी। अब एक बार फिर आरोपी अजय गोस्वामी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ही पुलिस हरकत में आ गई थी। आरोपी अजय गोस्वामी पीड़ित को जमीन पर उठाकर पटकता नजर आ रहा है।