निकाय चुनाव में लहराया टीएमसी का परचम, 108 में से 103 पर जमाया कब्जा, सीएम ने दी बधाई

0
21

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बुधवार को 108 नगर पालिकाओं के चुनाव परिणाम सामने आ गए हैं। इनमें से 103 पर तृणमूल कांग्रेस ने कब्जा जमा लिया है जबकि एक नगरपालिका पर माकपा का कब्जा बरकरार है। तीन नगरपालिका त्रिशंकु हुई हैं जबकि एक नगरपालिका पर अन्य दल के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।

विधानसभा और नगर निगम चुनाव के बाद यह तृणमूल कांग्रेस की तीसरी सबसे बड़ी जीत है। नगर पालिका में से 31 नगर पालिकाएं ऐसी हैं जहां विपक्ष का खाता भी नहीं खुल सका है। जिस एक नगर पालिका पर अन्य दल के उम्मीदवार की जीत हुई है वह दार्जिलिंग नगर पालिका है। यहां हामरो पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। इसके अलावा नदिया जिले के ताहिरपुर में माकपा ने अपना कब्जा बरकरार रखा है। भाजपा के हाथ से पश्चिम मेदिनीपुर की बहुचर्चित कांथी नगर पालिका फिसल गई है जो आज तक अधिकारी परिवार के कब्जे में थी। उत्तर 24 परगना के बहुचर्चित भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के परिवार के कब्जे वाली भाटपाड़ा नगरपालिका पर भी तृणमूल कांग्रेस ने कब्जा जमा लिया है।

यह भी पढ़ेंः-झोलाछाप डॉक्टर ने ली गर्भवती महिला की जान, मचा कोहराम

विजयी उम्मीदवारों को ममता ने दी बधाई

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नगर पालिका चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की बड़ी जीत पर सभी विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस जीत ने उनकी जिम्मेदारी और बढ़ा दी है। ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए बुधवार को ट्वीट किया कि पार्टी को जीत दिलाने के लिए मां-माटी-मानुष का हृदय से आभार। नगर पालिका चुनाव में अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के विजयी उम्मीदवारों को बधाई। उन्होंने आगे लिखा कि इस जीत ने हमारे कर्तव्य और समर्पण को और बढ़ाया है। आइए हम राज्य की शांति, समृद्धि और विकास के लिए मिलकर काम करें। जय बांग्ला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)