TMC Rajya Sabha Candidates: तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। तृणमूल के उम्मीदवारों में सागरिका घोष, सुष्मिता देव, नदीमुल हक, ममता बाला ठाकुर के नाम शामिल हैं।
गौरतलब है कि देश के 15 राज्यों से 56 राज्यसभा सदस्य चुने जाने हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल की ओर से राज्यसभा के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पश्चिम बंगाल में पांच राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने हैं।
इन पर लगी मुहर
रविवार को टीएमसी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, हमें आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए सागरिका घोष, सुष्मिता देव, सांसद मो नदीमुल हक और ममता बाला ठाकुर की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।
यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस का सफाया होना तय: PM Modi
इन राज्यों में खाली है सीटें
बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा व राजस्थान शामिल हैं। चुनाव आयोग के अनुसार महाराष्ट्र में 6, पश्चिम बंगाल में 5, मध्य प्रदेश में 5, गुजरात में 4, कर्नाटक में 4, उत्तर प्रदेश में 10, बिहार में 6, आंध्र प्रदेश में 3, राजस्थान में 3, ओडिशा में 3, तेलंगाना में 3, उत्तराखंड में 1, हरियाणा में 1, छत्तीसगढ़ में 1 और हिमाचल प्रदेश की एक सीट पर राज्यसभा का मतदान होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)