spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशTMC नेता के निर्माणाधीन मकान में जोरदार बम विस्फोट, दो मजदूरों की...

TMC नेता के निर्माणाधीन मकान में जोरदार बम विस्फोट, दो मजदूरों की मौत

उत्तर 24 परगना: तृणमूल कांग्रेस के पंचायत सदस्य के निर्माणाधीन मकान में रविवार को बम विस्फोट होने से काम कर रहे दो राजमिस्त्री घायल हो गए हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मौके से तीन जिंदा बम भी बरामद किए गए है।

जिले के देगंगा के बेड़ाचांपा दो नंबर ग्राम पंचायत के उत्तर चांदपुर इलाके में सड़क किनारे दो नंबर ग्राम पंचायत के सदस्य शही सुल्ताना एक मकान बनवा रही थीं। रविवार सुबह राजमिस्त्री काम कर रहे थे। तभी अचानक से जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। जब धमाके की आवाज सुन स्थानीय लोग निर्माणाधीन मकान के सामने पहुंचे तो उन्होंने धुआं निकलते हुए देखा। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। देगंगा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार निर्माणाधीन मकान में पहले से ही चार जिंदा बम रखे हुए थे। रविवार पहुंचे कुदाल से सीढ़ी के नीचे सफाई कर रहे थे। तभी कुदाल की चोट लगने से बम विस्फोट हो गया।

ये भी पढ़ें-मप्र: अपराधियों पर नकेल कसने की सरकार की कोशिशें तेज, कठोरतम…

पंचायत सदस्य के पति अब्दुल हकीम मोल्ला ने कहा कि हम घर बनवा रहे थे। किसने और क्यों वहां बम रखा, इसकी हमें जानकारी नहीं है। यह हमें बदनाम करने की साजिश के तहत किया गया है। पुलिस ने बताया कि जिंदा बमों को निष्क्रिय कर दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें