Home फीचर्ड West Bengal: राज्यसभा की तैयारी में जुटी TMC, बुलाई विधायकों की बैठक

West Bengal: राज्यसभा की तैयारी में जुटी TMC, बुलाई विधायकों की बैठक

TMC fight alone 2024 Lok Sabha elections Mamta announced

 

कोलकाता: राज्य (West Bengal) में पंचायत चुनाव के अगले दिन से ही तृणमूल कांग्रेस राज्यसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। चुनाव के अगले दिन यानी रविवार को ही सत्ता पक्ष के सभी विधायकों को विधानसभा बुलाया गया है। राज्यसभा चुनाव के लिए तृणमूल उम्मीदवार 12 जुलाई को नामांकन दाखिल करेंगे।

विधायकों का उपस्थित रहना अनिवार्य

सूत्रों के मुताबिक रविवार को विधानसभा खुली है। सभी विधायकों को रविवार को ही तृणमूल की ओर से उपस्थित रहने को कहा गया है। हालांकि नामांकन 12 जुलाई को है, लेकिन विधायकों को प्रस्तावक के रूप में राज्यसभा उम्मीदवारों के नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए विधानसभा में आने के लिए कहा गया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी रविवार को विधानसभा में रहेंगे। हालांकि, अगर रविवार को पंचायत चुनाव में पुनर्मतदान होता है तो सभी विधायक रविवार को कोलकाता नहीं पहुंच पाएंगे। इसलिए जो लोग रविवार को नहीं आ सकते उन्हें 12 तारीख की सुबह आने के लिए कहा गया है।

उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर की तैयारी

राज्य की छह सीटों पर 18 अगस्त को राज्यसभा चुनाव होंगे। वहीं, गोवा के लुइज़िन्हो फलेरियो द्वारा खाली की गई सीट के लिए उपचुनाव भी उसी दिन होना है। सत्ताधारी दल के उम्मीदवार का नाम अभी तय नहीं हुआ है। तृणमूल सूत्रों के मुताबिक, सुखेंदुशेखर रॉय, डेरेक ओ ब्रायन, डोला सेन का नामांकन तय है। खबर है कि शांता छेत्री और सुष्मिता देव रहेंगी या कोई नया आएगा, इस पर ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के बीच शुरुआती बातचीत हो चुकी है। रविवार को ही उम्मीदवारों पर अंतिम मुहर लग सकती है।

यह भी पढ़ेंः-तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का बड़ा बयान, बोले-हम चीन का हिस्सा बनकर रहेंगे..

तृणमूल की तरह भाजपा भी पंचायत चुनाव के बाद राज्यसभा की तैयारी शुरू करेगी। सुनने में आ रहा है कि बीजेपी सोमवार या मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करेगी। सात सीटों में से बीजेपी को एक सीट मिलना तय है। उस सीट पर उम्मीदवार कौन होगा, इसे लेकर अभी भी अटकलें चल रही हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version