Home बंगाल TMC ने भी चुनावी बांड से खूब भरी अपनी झोली, जानें कितना...

TMC ने भी चुनावी बांड से खूब भरी अपनी झोली, जानें कितना मिला चंदा?

Electoral Bonds: चुनावी बॉन्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद हर दिन नए तथ्य सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में जानकारी सामने आ रही है कि पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को राज्य में सबसे ज्यादा चुनावी चंदा मिल रहा है।

क्या बताते है चुनावी बॉन्ड

चुनावी बांड के बारे में जानकारी से पता चलता है कि अप्रैल 2019 से जनवरी 2024 तक चुनावी बांड से धन प्राप्त करने की सूची में तृणमूल कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही है। आंकड़े बताते हैं कि 2021 विधानसभा चुनाव में जीत के बाद तृणमूल के फंड में चुनावी बांड से मिलने वाली रकम में भारी बढ़ोतरी हुई है।

चुनाव आयोग द्वारा दी गई गणना के मुताबिक, बीजेपी के बाद इस बॉन्ड से तृणमूल की आय 1609 करोड़ 53 लाख रुपये है। केंद्र में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली कांग्रेस भी तृणमूल से पीछे है। इनकी आय 1421 करोड़ 85 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: इस बार 96.8 करोड़ वोटर्स करेंगे मतदान, यहां देखें इलेक्शन का फुल शेड्यूल

कब-कब कितने रुपयों की हुई बढ़ोतरी

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर-नवंबर 2020 से जनवरी 2021 तक चुनावी बॉन्ड से तृणमूल को 43.4 करोड़ रुपये की आय हुई। मार्च 2021 के आखिरी हिस्से से राज्य में विधानसभा चुनाव शुरू हुए। चुनावी बांड से 55.44 करोड़ रु। मई में चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद तृणमूल राज्य में तीसरी बार सत्ता में आई और जुलाई तक यानी सत्ता में आने के महज दो महीने के भीतर ही तृणमूल ने चुनावी बांड से 107 करोड़ 56 लाख रुपये की आय  हुई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version