Friday, April 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डरणबीर-श्रद्धा की अपकमिंग मूवी के टाइटल से उठा पर्दा, नाम पढ़कर उड़...

रणबीर-श्रद्धा की अपकमिंग मूवी के टाइटल से उठा पर्दा, नाम पढ़कर उड़ जायेंगे होश

मुंबईः रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इन्तजार है। इस फिल्म के टाइटल को लेकर लगातार सस्पेंस बना हुआ था, लेकिन मेकर्स ने मंगलवार को एक पोस्टर साझा करते हुए फिल्म के शार्ट टाइटल की जानकारी दी है और साथ ही एक सवाल के साथ फिल्म के टाइटल को लेकर अब तक सस्पेंस बनाये रखा है। लव फिल्म्स की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया गया है। इस पर लिखा है, श्रद्धा रणबीर टीजेएमएम। ए लव रंजन फिल्म। टाइटल कल रिलीज होगा।

इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, और टाइटल है… अंदाजा लगाओ? फिल्म के इस शॉर्ट नेम के साथ डायरेक्टर ने फैंस की धड़कनें और बढ़ा दी है। इस पोस्ट पर हर अपने अपने अंदाज में फिल्म के नाम का अनुमान लगा रहे है। ‘प्यार का पंचनामा’ फ्रैंचाइजी और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी बैक टू बैक सुपर हिट देने के बाद, लव रंजन की इस नई फिल्म के जरिये रणबीर और श्रद्धा के पहली बार स्क्रीन शेयर करने की खबर से उनसे फैंस खासे उत्साहित हैं।

ये भी पढ़ें..Mission Majnu: मजनू बने सिद्धार्थ के हाथ में बंदूक और आंखों…

रणबीर और श्रद्धा के अलावा फिल्म में डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित इस फिल्म को भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग पूरी हो गई है और यह फिल्म 8 मार्च, 2023 को रिलीज होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें