Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़Tirupati Laddu Row: लड्डू विवाद के बीच कर्नाटक सरकार का बड़ा एक्शन,...

Tirupati Laddu Row: लड्डू विवाद के बीच कर्नाटक सरकार का बड़ा एक्शन, मंदिरों को दिए ये निर्देश

Tirupati Laddu Row:  आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में मिलने वाले लड्डू प्रसाद में जानवरों की चर्बी की मौजूदगी से हर कोई परेशान है। वहीं, इस विवाद के बाद अब कर्नाटक सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है। कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने एक निर्देश जारी कर राज्य के मंदिर प्रबंधन निकाय के तहत आने वाले सभी 34000 मंदिरों में नंदिनी ब्रांड के घी का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया है।

कर्नाटक सरकार के नए निर्देश के मुताबिक, उसके अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी मंदिरों को मंदिर के अनुष्ठानों जैसे कि दीपक जलाने, प्रसाद तैयार करने में सिर्फ नंदिनी घी का ही इस्तेमाल करना होगा. कर्नाटक सरकार ने मंदिर के कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि प्रसाद की गुणवत्ता से कभी समझौता न किया जाए। सर्कुलर में सभी मंदिरों को उनके द्वारा तैयार किए जाने वाले प्रसाद की गुणवत्ता बनाए रखने का निर्देश जारी किया है।

धार्मिक बंदोबस्ती विभाग ने दिया आदेश

कर्नाटक राज्य के धार्मिक बंदोबस्ती विभाग के तहत आने वाले सभी अधिसूचित मंदिरों में सेवा, दीपक और सभी प्रकार के प्रसाद तैयार करने में सिर्फ नंदिनी घी का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए हैं. यह निर्देश तिरुपति के प्रसिद्ध वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में लड्डू बनाने में पशु वसा के कथित इस्तेमाल को लेकर उठे बड़े विवाद के बाद आया है। इसका प्रबंधन तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) करता है।

ये भी पढ़ेंः- तिरुपति प्रसादम मामलाः स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रदेश सरकार ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट

Tirupati Laddu Row: लड्डू में चर्बी मिलने से शुरू हुआ विवाद

गौरतलब है कि यह विवाद तब शुरू हुआ जब आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने मंदिर में इस्तेमाल होने वाले घी की गुणवत्ता पर चिंता जताई और दावा किया कि नमूनों में चर्बी और अन्य पशु वसा की मौजूदगी पाई गई है। दरअसल तिरुपति मंदिर की रसोई में रोजाना करीब 3 लाख लड्डू बनाए जाते हैं। इसे बनाने के लिए भारी मात्रा में सामग्री की जरूरत होती है, जिसमें 1400 किलो घी के साथ-साथ काजू,बादम, किशमिश, इलायची, बेसन और चीनी जैसी अन्य जरूरी चीजें शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें