Featured दिल्ली राजनीति

'तिरंगा बाइक रैली' में महिला सांसदों व मंत्रियों ने चलाई स्पोर्ट्स बाइक, बने आकर्षण का केंद्र

नई दिल्लीः दिल्ली में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने लालकिले से विजय चौक तक 'हर घर तिरंगा' बाइक रैली (Tiranga Bike Rally) को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर कई बड़े नेता बाइक रैली में आकर्षण का केंद्र रहे, इनमें कुछ नेताओं ने सुपर बाइक चलाई तो महिला नेताओं ने बुलेट चलाई। 'तिरंगा बाइक रैली' में तमाम केंद्रीय मंत्री व सांसद शामिल हुए, वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सांसद संजय सेठ, शिपिंग एवं जहाजरानी राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर, सांसद राज्यवर्धन राठौर, सांसद सुशील कुमार सिंह, सांसद लल्लू सिंह और सांसद सुनीता दुग्गल ने स्पोर्ट्स बाइक चलाकर सबका दिल जीत लिया।

ये भी पढ़ें..मोदी के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के जवाब में कांग्रेस ने नेहरू की तस्वीर को बनाई DP

मंत्रियों ने 650 सीसी बाइक और महिला सांसदों ने 350 सीसी तक की स्पोर्ट्स बाइक चलाई। इस रैली का आयोजन संस्कृति मंत्रालय ने किया और इसमें वरिष्ठ नेताओं के अलावा सैकड़ों लोग शामिल हुए। सभी ने अपनी-अपनी दोपहिया वाहनों पर तिरंगा लगाया और रैली का हिस्सा बने। वहीं इस रैली में सबसे आगे केंद्रीय मंत्री स्मृती ईरानी अलग ही अंदाज में दिखाई दीं। वह अपनी स्कूटी पर तिरंगा लहराते सबसे आगे दिख रही हैं। इसके अलावा इस रैली में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी भी दिखीं।

बता दें कि स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव भारत सरकार की एक पहल है। इसी के तहत लोगों को हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से घरों में तिरंगा फहराने के (Tiranga Bike Rally) लिए प्रेरित किया जा रहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में स्वतंत्रता दिवस से पहले अपने सोशल मीडिया के प्रोफाइल पिक्चर को बदल कर तिरंगे की तस्वीर लगा ली है। उन्होंने सभी देशवासियों से अपने-अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पिक्चर को बदलकर उसकी जगह तिरंगा लगाने को कहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)