Thursday, January 9, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डWoolen Clothes: सर्दियों में इस तरह करें ऊनी कपड़ों की देखभाल, सालों...

Woolen Clothes: सर्दियों में इस तरह करें ऊनी कपड़ों की देखभाल, सालों साल रहेंगे नए जैसे

woolen-clothes

Woolen Clothes Care: सर्दियों के मौसम में गर्म कपड़े भी अलमारियों से बाहर निकल चुके हैं। लोग स्वेटर और जैकेट पहनने लगे हैं। लेकिन, लगातार पहनने व धोने से ऊनी कपड़ों से रूएं उठने लगते हैं और ये बहुत जल्दी पुराने भी दिखने लगते हैं। ऐसे में इन कपड़ों को खास देखभाल की जरूरत होती है। सामान्य तौर पर गर्म कपड़े अन्य कपड़ों से अलग होते हैं, इसलिए इनकी देखरेख में भी विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। आइए जानते हैं कुछ टिप्स –

सही साबुन चुनें

woolen-detergent

गर्म कपड़ों को धोने से पहले आपको सही साबुन चुनना होगा। अन्य कपड़ों की तुलना में ऊनी कपड़ों के लिए अलग साबुन होते हैं। इसलिए ध्यान रखें कि आप इन्हें वुलेन फ्रेंडली साबुन से ही धोएं। लेकिन, अगर आपके पास खास डिटर्जेंट नहीं है तो आप शैम्पू का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

ड्रायर में न सुखाएं

woolen-clothes-dryer

जिस तरह से सामान्य कपड़ों को वाशिंग मशीन में धोकर ड्रायर में सुखा दिया जाता है, ध्यान रखें कि ऊनी कपड़ों के साथ ऐसा न करें। ऊनी कपड़ों को ड्रायर कर देने से ये ढीले हो जाते हैं। इन्हें धोकर हाथों से निचोड़ें और समतल फर्श पर सूखने के लिए रख दें। सुखाने से पहले इनके बटन व जीप बंद कर दें।

धोने से पहले पढ़ें

woolen-clothes-wash

गर्म कपड़े धोने से पहले एक बार जरूर ध्यान दें कि इस पर अगर केवल ड्राई क्लीन लिखा है तो इसे घर पर बिल्कुल न धोएं। इससे इनके जल्दी खराब होने का डर रहता है। साथ ही कपड़ों को उल्टा करके धोएं, इससे इनकी चमक फीकी नहीं पड़ेगी और ये सालों साल नए जैसे रहेंगे।

बार-बार न धोएं

woolen-clothes-washing

ऊनी कपड़ों की देखभाल सामान्य कपड़ों से अलग होती है। अगर आप चाहते हैं कि आपके गर्म कपड़े कई सालों तक नए जैसे रहें तो आप इन्हें बार-बार न धोएं। कोशिश करें कि इन्हें आप सीजन में बस एक बार ही धोएं। बार-बार धोने से इनसे रूएं निकलने लगेंगे और ऊनी कपड़े जल्दी खराब होने लगेंगे। फंगस से बचाने के लिए इन्हें आप हल्की धूप जरूर दिखाएं।

नेफ्थलीन की गोलियों का इस्तेमाल

naphthalene-balls

आप जिस जगह गर्म कपड़े रखती हैं, वहां पर नेफ्थलीन की गोलियां जरूर रखें। इससे कपड़ों में छोटे-छोटे कीड़े नहीं लगेंगे और आपके कपड़े सुरक्षित रहेंगे।

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें