लखनऊः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में शराब के सेवन से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी कई लोगों को उपचार चल रहा है। वहीं इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रवैया अपनाते हुए इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को लेकर अपने आवास पर गृह विभाग और आबकारी विभाग के अधिकारियों को तलब किया है। उन्होंने कहा कि इस घटना की गंभीरता से जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाये।
सीएम योगी ने यह भी कहा कि अगर शराब सरकारी ठेके से खरीदी गई है तो ठेके को सीजकर संचालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाये। दोषियों की सम्पत्ति को नीलाम कर उससे मिलने वाली धनराशि मृतक के परिवार को मुआवजे के तौर पर दी जाये। जिले के थाना कोतवाली लोधा क्षेत्र के गांव करसुआ और जवां थाना इलाके के छेरत में जहरीली शराब के सेवन से लोगों की मौत की सूचना पर पुलिस-प्रशासन में हड़कम्प मच हुआ है। मामले पर मुख्यमंत्री खुद अपनी नजर बनाए हुए है। पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारी जांच में जुट हुए हैं।
यह भी पढ़ेंःपीएम मोदी ने चक्रवाती तूफान से प्रभावित ओडिशा, बंगाल, झारखंड के…
गांव करसुआ में शुक्रवार को पांच लोगों की शराब पीने से मौत हो गई। वहीं, तीन को गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनकी भी मृत्यु हो गई। वहीं, छेरत में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई। पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। मृतकों के परिजनों ने शराब के ठेके बंद करने की सरकार से गुहार लगाई है। साथ ही सरकार से मदद की गुहार लगाई है। जिलाधिकारी चंद्र भूषण का कहना है कि दुकानों को सील करते हुए मामले की जांच कराई जा रही है।