Home उत्तर प्रदेश ईद-उल-अजहा पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से की...

ईद-उल-अजहा पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से की गयी निगरानी

लखनऊः राजधानी लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देश पर ईद-उल-अजहा पर संवेदनषील क्षेत्रों के मजिस्दों के ऊपर सुबह के वक्त ड्रोन कैमरा उड़ाकर निगरानी की गयी। ड्रोन कैमरे के उड़ने से मस्जिद के बाहर आते जाते लोगों की नजर उस पर पड़ी और उड़ता हुआ ड्रोन आकर्षण का केन्द्र बन गया। ईद उल अजहा पर सुरक्षा इंतजाम को लेकर लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने खासा इंतजाम किये। पुराने लखनऊ सहित मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी और मस्जिद में सुबह के वक्त हुई नमाज के दौरान संवदेनशील लोगों को ध्यान रखा। किसी भी संवेदनशील व्यक्ति के दिखायी देने के बाद उसे रोका गया और पूछताछ की गयी।

ऐशबाग पुलिस चौकी के निकट सुबह के वक्त वाहन से घूम रहे कुछ नौजवानों को पुलिसकर्मियों ने रोका और इसके बाद पूछताछ कर छोड़ दिया। ऐशबाग क्षेत्र में ईदगाह में ईद उल अजहा की नमाज के लिए खास इंतजाम किये गये थे, तो पुलिसकर्मियों ने अपनी जिम्मेदारी को निभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। शहर के अन्य हिस्सों में भी सुरक्षा इंतजाम चाक चौबंद रखे गये। टीले वाली मस्जिद, ईदगाह, जामा मस्जिद, हरी मस्जिद और प्रमुख मस्जिदों के ऊपर ड्रोन कैमरा उड़ाया गया। ड्रोन कैमरा उड़ाकर मस्जिद के आसपास की स्थिति जांची गयी।

ये भी पढ़ें..श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे के घर में लगाई आग

चौक क्षेत्र से ठाकुरगंज के बीच पुलिसकर्मियों ने पैदल मार्च किया। मवैया से एवर रेडी होते हुए चौक रोड पर पुलिसकर्मियों ने पूरी मुस्तैदी बरती। लखनऊ में अतिसंवेदनशील माने जाने वाले मदेयगंज थाना क्षेत्र में मस्जिदों के आसपास एवं मोहल्लों में भी सुरक्षा इंतजाम के लिए पुलिसकर्मियों ने गस्त किया और गली मोहल्लों की निगरानी करते रहे। हसनगंज, डालीगंज, विकासनगर, खुर्रमनगर, बादशाहनगर, निशातगंज, ठाकुरगंज जैसे स्थानों पर नमाज के वक्त पुलिस अधिकारियों ने पूरी सतर्कता बनाये रखी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version