प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

पीएम मोदी के दौरे को लेकर वाराणसी में किये गये सुरक्षा के कड़े इंतजाम

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर शहर में गुरूवार को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल और शहर में आने-जाने के दौरान कोई विघ्न बाधा न पड़े, इसके लिए जिला प्रशासन के साथ भाजपा के पदाधिकारी भी सतर्क हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में विरोध प्रदर्शन करने वाले समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के चिंहित नेताओं की निगरानी हो रही है।

पीएम के आगमन के दौरान महंगाई, हाल में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में धांधली और नए कृषि कानून के विरोध में कुछ लोग विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं। इसका इनपुट खुफिया विभाग को मिल चुका है। पूर्व में प्रधानमंत्री के दौरे में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश फौजी का पुत्र अजय यादव लंका स्थित रविदास गेट के पास कूद गया था। उस समय पीएम का काफिला आने ही वाला था। अजय और उनके जैसे चिन्हित सूचीबद्ध लोगों को गुरूवार को अलसुबह से ही पुलिस अफसर घर में ही रोकने की तैयारी है। प्रधानमंत्री के आवाजाही के रुट पर बुधवार देर शाम से ही सादे वेश में फोर्स तैनात रहेगी। लंका क्षेत्र में खास कर बीएचयू सिंहद्वार से लेकर हेलिपैड तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं।

यह भी पढ़ेंःतेजस्वी ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, कहा-सदन आने से डर रहे हैं विधायक

बताते चले, प्रधानमंत्री के आगमन पर व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने मंगलवार को शहर में आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने स्थानीय पुलिस विभाग के शीर्ष अफसरों को इसको लेकर चेताया था। मुख्यमंत्री ने कहा था कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में या राह में विघ्न नहीं आना चाहिए, ऐसा इंतजाम होना चाहिए। मुख्यमंत्री से मिले निर्देश के बाद पुलिस कमिश्नर भी उसको लेकर संजीदा है। सूत्रों की मानें तो न्यूसेंस क्रियेट करने वाले संभावित नेताओं या कार्यकर्ताओं पर क्षेत्रीय पुलिस के साथ एलआईयू ने भी निगरानी शुरू कर दी है। एलआईयू ने ऐसे 89 कार्यकर्ताओं की सूची तैयार कर जिला प्रशासन को सौंप दी है। इन सभी लोगों को नोटिस देने के साथ उन्हें पाबंद किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देख दिल्ली से आई खुफिया टीम ने भी शहर में डेरा डाल दिया है। उधर ,लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने अफसरों के साथ बैठक कर फोर्स को भी ब्रीफ किया।