लखनऊः रमजान का पाक महीना रहमत, बरकत और इबादत का महीना माना जाता है। माह-ए-रमजान अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है और आज अलविदा की नमाज पढ़ी जाएगी। ईद की खुशियां घरों पर दस्तक देने वाली है। जिसको लेकर बाजारों में भी रौनक नजर आने लगी है। वहीं उत्तर प्रदेश में आज रमजान माह के अंतिम शुक्रवार को अलविदा की नमाज को लेकर प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है।
पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, मुस्लिम समुदाय के लोग प्रदेश की 29439 मस्जिदों, 3865 ईदगाहों में जुमा अलविदा की नमाज अदा करेंगे। प्रदेश में 2933 संवेदनशील स्थान एवं हॉट स्पॉट्स क्षेत्रों को चिह्नित किया गया है। इसके मद्देनजर 849 जोन व 2460 सेक्टर में पुलिस की तैनाती की गई है। इस साल तीन कंपनी एसडीआरएफ, पांच कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल, 249 कंपनी पीएसी, 1795 क्विक रिस्पांस टीम, 7000 प्रशिक्षु उपनिरीक्षक, 480 यूपी 112 की पीआरवी को तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें..ईद से पहले इम्पार ने मुसलमानों के लिए जारी की गाइडलाइन
इसके अलावा सादे लिबास में पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई। पुलिसकर्मियों को बॉडीवार्न कैमरे से लैस किया गया है। मस्जिदों और ईदगाहों के बाहर संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष दूरबीन के जरिए नजर रखी जा रही है। स्थानीय एलआईयू को अलर्ट मोड पर रखा गया है। यातायात पुलिस ने मार्गों को डायवर्ट किया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)