CG News: इंद्रावती टाइगर रिजर्व में 3 साल में बढ़ी बाघों की संख्या, 6 की पुष्टि

0
45

बीजापुर (CG): जिले में स्थित इंद्रावती टाइगर रिजर्व में पिछले 03 वर्षों में 06 बाघों की पुष्टि हुई है, जिसमें एक नर बाघ भी शामिल है। इंद्रावती टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लगे ट्रैप कैमरे में कैद हुई बाघों की तस्वीरें जांच के लिए देहरादून के टाइगर सेल को भेजी गईं, जहां इसकी पुष्टि हो गई है।

गौरतलब है कि इंद्रावती टाइगर रिजर्व महाराष्ट्र की सीमा पर है, दोनों राज्यों के बीच घना जंगल और पहाड़ी इलाका है। इंद्रावती टाइगर रिजर्व के बाघ छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र के इलाकों में पहुंचते हैं, हालांकि कुछ समय बाद वे वापस छत्तीसगढ़ लौट आते हैं। इंद्रावती टाइगर रिजर्व बाघों के आवास के लिए काफी अनुकूल माना जाता है। महाराष्ट्र-तेलंगाना से सटा इंद्रावती टाइगर रिजर्व 2799.086 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। इसमें 1258.37 वर्ग किलोमीटर कोर जोन है, जबकि 1540.70 वर्ग किलोमीटर बफर जोन है।

ये भी पढ़ें..Palamu: राहुल गांधी के बिना पलामू व गढ़वा में निकलेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा

तस्वीरों की जांच में हुई पुष्टि

साल 2021 से अब तक यहां बाघों की मौजूदगी की पुष्टि के लिए कई कैमरे लगाए जा चुके हैं। पिछले 03 वर्षों में कैमरे में कैद तस्वीरों की जांच के लिए उन्हें देहरादून के टाइगर सेल में भेजा गया था, जहां से इस बात की पुष्टि हो गई है कि इंद्रावती टाइगर रिजर्व में 06 बाघ हैं।

इंद्रावती टाइगर रिजर्व के सीसीएफ राजेश पांडे ने बाघ की मौजूदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि 2021 में ट्रैप कैमरे में कैद तस्वीरों को जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें 06 बाघों की मौजूदगी की पुष्टि हुई है। चूंकि संवेदनशील इलाकों में ट्रैप कैमरे भी नहीं लगाए जाते। उन्होंने कहा कि यहां मौजूद बाघों के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)