कोलकाता: पश्चिम बंगाल में तेज आंधी के साथ हो रही लगातार बारिश से लोगों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात बारिश के साथ बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के सूत्रों ने रविवार सुबह इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि नदिया के चोपड़ा और करीमपुर में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हुई है।
इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक लगातार बारिश होने की बात कही है। रविवार को भी राजधानी कोलकाता में दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पुरुलिया, बांकुड़ा पश्चिम मेदिनीपुर समेत राज्य के अन्य हिस्सों में लगातार बारिष जारी रहने वाली है। मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। यहां आंधी के साथ बारिश होती रहेगी।
यह भी पढ़ें-डिवाइडर तोड़कर सड़क पर दौड़ने लगी पेट्रोलिंग ट्रेन, टला बड़ा हादसा
कोलकाता में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात तेज आंधी के साथ हुई बारिश के बीच बिजली गिरने से राज्य भर में 16 लोगों की मौत हो गई थी. ऐसे में पिछले एक हफ्ते में बिजली गिरने से 19 लोगों की जान जा चुकी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)