पिकनिक मनाने गए भोपाल के तीन युवक हलाली डैम में डूबे, दो के शव बरामद

211

भोपाल: भोपाल से दोस्तों के साथ विदिशा जिले के करारिया थाना क्षेत्र में स्थित हलाली डैम पर पिकनिक मनाने गए तीन युवक रविवार को मिनी पचमढ़ी झरना के पास कुंड में डूब गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से दो युवकों के शव बरामद कर लिये हैं, वहीं एक अन्य युवक की तलाश जारी है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। घटना पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने दुख व्यक्त किया है।

करारिया थानांतर्गत खामखेड़ा पुलिस चौकी से मिली जानकारी के मुताबिक हलाली डैम के पास पचमढ़ी मंदिर के पास प्राचीन और काफी गहरा कुंड है। इस कुंड में लगभग सौ फीट की ऊंचाई से झरने का पानी गिरता है। रविवार को भोपाल के पांच दोस्त यहां पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे। तभी यह हादसा हो गया।

करारिया थाना प्रभारी अरुणा सिंह ने बताया कि अशोका गार्डन निवासी अमित पटेल, अभय शर्मा, अभिषेक शर्मा, मोहित शर्मा और भीम नगर निवासी अभिषेक सिंह पिकनिक मनाने पचमढ़ी कुंड पहुंचे थे। पांचों कुंड के ऊपर बने झरने में नहाने लगे। इसी दौरान वहां जमी काई के कारण पैर फिसलने से वह सीधे कुंड में जा गिरे। इनमें से अभिषेक सिंह और अभिषेक शर्मा किसी तरह तैरकर कुंड से बाहर निकलने में कामयाब रहे। सूचना मिलने पर पुलिस गोताखारों के साथ पहुंची और सर्चिंग शुरू की। इस दौरान दो युवकों अमित पटेल (17) और अभय शर्मा (19) के शव बरामद हुए हैं। वहीं, मोहित शर्मा नामक युवक का पता नहीं चल पाया है।

कृषि मंत्री कमल पटेल ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि हलाली डैम के पास छोटी पचमढ़ी के नाम से प्रसिद्ध स्थान पर भोपाल से पिकनिक मनाने गए 5 दोस्तों में से हादसे के दौरान 3 दोस्तों का डूबने से मृत्यु का दु:खद समाचार मिला। ईश्वर से प्रार्थना है कि मृतकों की आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को दुःख की इस घड़ी में संबल दे।

उन्होंने अगले ट्वीट में कहा है कि पिकनिक मनाने के दौरान कई बार हम थोड़े लापरवाह हो जाते हैं और कई बार छोटी सी लापारवाही बड़ी दुर्घटना में बदल जाती है। मेरा आपसे विनम्र आग्रह है कि आप पिकनिक मनाने जाएं तो सावधानी बरतें आपका जीवन आपके परिवार, मित्रों और हम सब के लिए अमूल्य है, जान है तो जहान है।