बदमाशों के हौसले बुलंद, दो युवकों पर हमला कर लूटी 50 हजार की नगदी, छीना मोबाइल

0
21

जींदः हांसी ब्रांच रेलवे नहर पुल के निकट बीती रात तीन युवकों दो युवकों पर हमला कर 50 हजार रुपये की नगदी तथा मोबाइल फोन छीन लिया। रेलवे थाना पुलिस ने घायल युवकों की शिकायत पर एक युवक को नामजद कर दो अन्य के खिलाफ छीना झपटी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। श्याम नगर निवासी सतीश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार देर रात वह अपनी बुआ के लड़के अमित के साथ विश्वकर्मा कालोनी में अपने मौसा जिले सिंह के पास गया हुआ था।

वहां से 50 हजार रुपये लेकर हांसी ब्रांच रेलवे नहर पुल से घर वापस लौट रहे थे। नहर पुल पीपल के पेड़ के नीचे राहुल तथा दो अन्य युवक शराब पी रहे थे। जब उसने राहुल से देर रात्रि तक बैठे रहने के बारे में पूछा तो उसके साथ भड़क गए और उसके सिर पर डंडा दे मारा। जिसके बाद आरोपितों ने उसकी जेब से 50 हजार रुपये व मोबाइल फोन छीन लिया। अमित ने छुड़ाने की कोशिश की तो उसे भी घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देकर तीनों फरार हो गए। बाद में उन्हें सामान्य अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ेंः- बेरोजगारी व महंगाई के खिलाफ सभी विधानसभा क्षेत्रों में चौपाल लगाएगी…

रेलवे थाना पुलिस ने सतीश की शिकायत पर राहुल को नामजद कर दो अन्य के खिलाफ छीना झपटी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रेलवे थाना के जांच अधिकारी मंगतराम ने बताया कि मारपीट कर 50 हजार रुपये छीनने की शिकायत दी गई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने एक युवक को नामजद कर दो अन्य के खिलाफ छीना झपटी का मामला दर्ज कर लिया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…